PATNA: स्वास्थ्य विभाग नेत्र सहायकों के 332 खाली पदों पर बहाली करने की तैयारी में है। राष्ट्रीय अंधापन निवारण कार्यक्रम में आ रही बाधा को देखते हुए नियुक्ति करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं आरडी रंजन ने इस संबंध में जिलों के सिविल सर्जन से जानकारी तलब की है।

आरडी रंजन ने सभी मेडिकल कॉलेज अधीक्षकों के साथ ही मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। जिसमें ऑप्थल इंडिया के अध्यक्ष संजय कुमार से मिले पत्र का हवाला देकर कहा गया है कि उन्होंने अंधापन निवारण कार्यो में आ रही बाधा को देखते हुए नेत्र सहायकों के 332 रिक्त पदों पर बहाली का अनुरोध किया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति का फैसला किया है।

रंजन ने जिलों के अफसरों से कहा है कि वे संस्थान के नाम के साथ वहां नेत्र सहायकों के स्वीकृत पद और रिक्त पदों का विवरण रोस्टर क्लियर करते हुए विभाग को जल्द से जल्द मुहैया करा दें ताकि नियुक्ति का प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके।