बढ़ती जा रही युवा भागीदारी

देश में युवाओं की भागीदारी हर जगह बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां यंग वोटर्स को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। बरेली में भी यंग वोटर की संख्या काफी अधिक है। 80 हजार नये युवा वोटर जुड़े हैं। फ्राइडे डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर डीएम अभिषेक प्रकाश ने डिस्ट्रिक्ट की सभी नौ विधानसभाओं की वोटर लिस्ट जारी कर दी। इसके अलावा कुछ युवा वोटर को कलर्ड लेकिन जो वोटर लिस्ट जारी की गई है उसमें अभी भी कई कमियां हैं। लोग अपने बूथ लेवल ऑफिसर से वोटिंग लिस्ट में जाकर अपना नाम व फोटो चेक कर सकते हैं। कमी होने पर उन्हें आगे भी मौका दिया जाएगा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बीएलओ को लोगों को अवेयर करने और वोटर को बूथ तक लाने के निर्देश दिए हैं।

37,881 वोटर हटाए भी गए

1 जनवरी, 2014 के इलेक्ट्रोल के आधार पर जो वोटर लिस्ट जारी की गई है, उसमें अब कुल वोटरों की संख्या 28,24, 494 हो गई है। इससे पहले डिस्ट्रिक्ट में वोटरों की संख्या 26,84,414 थी.  1,77,961 लोगों ने फार्म 6 के तहत वोटिंग राइट के लिए अप्लाई किया था। कुल वोटर्स में 15,56,327 मेल और 12,68,104 फीमेल वोटर हैं। यही नहीं अलग-अलग वजहों से 37,881 वोटर के नाम लिस्ट से ऑउट किए गए हैं। ये वो वोटर्स हैं, जिनकी या तो डेथ हो चुकी है या फिर दूसरी जगह जाकर बस गए हैं। इस लिहाज से कुल 1,40,080 वोटर नए जुड़े हैं। ऐसे में अगर इसे अगर पिछली वोटर से तुलना करें तो कुल बढ़ोत्तरी 5.22 परसेंट हुई है। इनमें 80 हजार युवा वोटर हैं।

कैंट व सिटी के नए वोटर

सिटी में कुल 68,0187 वोटर नए जुड़े हैं। इनमें सिटी यानी बरेली विधानसभा क्षेत्र में कुल 37,0589 वोटर और कैंट विधानसभा में 30,9598 वोटर हैं। बरेली विधानसभा 124 में मेल वोटर की संख्या 20,5492 और फीमेल वोटर की संख्या 16,5090 है। इसके अलावा कैंट विधानसभा 125 में मेल वोटर की संख्या 17,0602 और फीमेल की संख्या 13,8991 है।

अदर वोटर की भी भागीदारी

इस बार मेल व फीमेल वोटर के साथ अदर कैटेगरी के वोटर भी जुड़े हैं। फिलहाल इनकी संख्या कम है लेकिन कहीं न कहीं ये वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे। डिस्ट्रिक्ट में कुल 53 अदर वोटर नए जुड़े हैं। इनमें बरेली सिटी विधानसभा से 7 और कैंट विधानसभा से 5 वोटर हैं।

बचे लोगों के लिए अभी मौका

वोटर लिस्ट में कमियों को दूर करने के लिए 1 फरवरी से अभियान चलाया जाएगा । जिस भी वोटर का नाम, एड्रेस या फोटो गलत होगा तो उसे भी ठीक किया जाएगा। लोग अपनी वोटर लिस्ट बीएलओ के पास से जाकर देख सकते हैं। अधिकतर बीएलओ लोकल के लोग ही बनाए गए हैं। वोटर लिस्ट में गलतियों को वोटर बीएलओ या फिर तहसील में फार्म 8 भरकर ठीक करा सकते हैं। जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं एड हुए हैं, वह भी फार्म 6 भरकर नए वोट बनवा सकते हैं। इसके लिए वो बीएलओ, तहसील या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।