Inner You
आपने अभी तक कई वियरेबल डिवाइसेज के बारे में सुना होगा, लेकिन मार्केट में Inner You नाम की ऐसी डिवाइस आने वाली है, जो आपकी हेल्थ को ट्रैक करेगी. इसके तहत यह हॉर्ट रेट, ब्रीथिंग रेट और फिजिकल एक्टिविटी को डिटेक्ट करेगी. हालांकि यह डिवाइस अन्य डिवाइस से कुछ मामलों में अलग है. इस डिवाइस की खासियत है, इमोशन डाटा को कलेक्ट करना. इस डिवाइस को बनाने वाले मेकर्स का कहना है कि, इस डिवाइस को पहनते ही यूजर्स माहौल के हिसाब से अपने इमोशन को कंट्रोल कर सकेगा.

स्टैट्स को करेगा मेनटेन
स्विटजरलैंड बेस्ड कंपनी स्मार्टकार्डिया के सीईओ और को-फाउंडर श्रीनिवासन मुरली का कहना है, 'अगर यूजर्स हमारी डिवाइस के इमोशन सेक्शन का अच्छी तरह से यूज करना चाहते हैं, तो उन्हें डिवाइस में लगी एक लाइट को ऑन या ऑफ करना होगा. इसके अलावा यह डिवाइस यूजर्स के फिजिकल और इमोशनल हेल्थ स्टैट्स को अपडेट करता रहेगा.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह डिवाइस सबसे पहले इंडिया में लॉन्च हो. इसके अलावा हमने इसके प्राइस पर भी चर्चा कर ली है, अनुमान के मुताबिक यह करीब 9,000 रुपये का मिल सकता है.  

हमेशा ऑन रहेगा हार्टरेट सेंसर
आपको बता दें कि इससे पहले माइक्रोसाफ्ट ने भी ऐसी ही स्मार्ट वॉच बनायी थी, जो हॉर्ट रेट को ट्रैक करती है. इसके साथ ही यह हार्ट सेसंर पूरे टाइम ऑन रहेगा. यह इस वियरेबल डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत होगी क्योंकि सैमसंग की स्मार्टवॉच गियरफिट में भी हार्ट सेंसर है लेकिन इस सेंसर को ऑन करने का फीचर अवेलेबल है. माइक्रोसॉफ्ट की वॉच यूजर के हार्ट को लगातार मॉनिटर करेगी. यह डिवाइस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज करेगी.

पहले भी किए प्रयोग
एक रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार वियरेबल डिवाइस नही बनाई बल्कि यह कंपनी 2004 में एक स्पॉट नाम का प्रॉडक्ट बनाया था. यह प्रॉडक्ट इंस्टेंट मेसेज सेंड करने के लिए एफएम रेडियो के सिग्नल्स को यूज करती थी. यह प्रॉडक्ट न्यूज हेंडलाइंस, वेदर अपडेट और स्टॉक इनफार्मेशन भी सेंड करती थी. हालांकि कंपनी ने इस प्रॉडक्ट को 2012 में बंद कर दिया था.

गूगल और एप्पल भी हैं लाइन में
स्मार्टवॉच लांच करने वालों माइक्रोसॉफ्ट अकेला नही हैं. कई बड़ी कंपनीयां जैसे गूगल, एप्पल और सैमसंग भी अपनी स्मार्टवॉच लांच करने के बारे में अनाउंसमेंट कर चुकी हैं.

Hindi News from Technology News Desk





Business News inextlive from Business News Desk