- सेलिब्रेशन की आड़ में नशेबाजी और हुड़दंग करने वाले तत्काल होंगे गिरफ्तार

- होटलों और क्लब के बाहर फोर्स रहेगी तैनात, सभी जगह लगेंगे पिकेट

BAREILLY: न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन, सेलिब्रेशन की आड़ में नशेबाजी और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस ने नकेल कसने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही हुड़दंग होने पर होटल-क्लब मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी सेलिब्रेशन होटल, क्लब, रेस्त्रां या अन्य जगहों पर ओपन एरिया में नहीं होगा।

हुड़दंग, छेड़छाड़, लूटपाट व हादसों को रोकने के लिए एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। आतंकी घटनाओं और धमकियों को भी ध्यान में रखते हुए निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। होटलों और क्लबों के बाहर फोर्स तैनात रहेगी और जगह-जगह पिकेट लगाकर भी चेकिंग की जाएगी। एसपी सिटी का साफ कहना है कि हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल ि1दया जाएगा।

घुड़सवार पुलिस भी रहेगी तैनात

पांच स्थानों बटलर प्लाजा, हनुमान मंदिर, सेलेक्शन प्वाइंट, बरेली क्लब, और स्टेशन रोड पर घुड़सवार पुलिस भी तैनात की जाएगी।

----------------------

पुलिस ने किए सुरक्षा के इंतजाम

- सभी सीओ अपने सर्किल में मोबाइल रहेंगे

- सभी होटल और क्लब के बाहर फोर्स तैनात रहेगी

- शस्त्र प्रदर्शन करने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा

- हुड़दंगई या अश्लीलता करने वाले को तुंरत गिरफ्तार किया जाएगा

- होटल-क्लब के बाहर ब्रीथ एनलाइजर से नशे में वाहन चलाने वालों की चेकिंग होगी

- शहर के मेन प्वाइंट पर पिकेट लगाकर भी वाहनों की चेकिंग की जाएगी

- ट्रिपल राइडिंग करने वालों को पकड़कर गाड़ी सीज की जाएगी

- सभी सीओ और थाना प्रभारी अपने साथ वीडियो कैमरा रखेंगे

- 31 दिसंबर शाम 6 बजे से ही पुलिस सड़कों पर होगी

- सभी चीता मोबाइल भी अपनी बीट में रहेंगी

----------------

न्यू ईयर पर होटल और क्लब में आयोजन किए जा रहे हैं। सड़क पर कोई आयोजन नहीं होगा। सभी सीओ और थाना प्रभारी को अलर्ट रहने के निर्देश हैं। हुड़दंगई और अश्लीलता करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी