-सुबह ए बनारस के साथ नये साल का स्वागत करने को जुट रहे हैं देश-विदेश के सैलानी

दर्शन-पूजन करने के साथ ही करेंगे सैर-सपाटा

 

 

दुनिया के प्राचीन नगरों में शामिल यह शहर वैसे तो हर वक्त पूरी दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित करता है लेकिन पिछले कुछ सालों से बढ़ते रीलिजन टूरिज्म ने इसके प्रति सैलानियों के दिल में प्यार बढ़ा दिया है। विदेश से भारत आने वाले दूसरे शहरों में जाकर पहाड़-समुद्र देखने के साथ ही बनारस में गंगा की लहरों पर अटखेलियां करती नावों की सवारी करने और धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-पाठ करने को भी तरजीह दे रहे हैं।


यहां से आ रहे टूरिस्ट्स

-बनारस में वैसे तो हर वक्त पर्यटकों की भीड़ रहती है लेकिन अलग-अलग जगहों से आने वाले टूरिस्ट्स अलग-अलग सीजन में यहां आते हैं।

-अक्टूबर से मार्च तक विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं।

-बनारस के प्रति बढ़ते आकर्षण का नतीजा है कि दुनिया भर से लोग नये साल का जश्न मनाने यहां आ रहे हैं।

-रूस और इजराइल के टूरिस्ट्स ने नये साल के जश्न के लिए बनारस आने की रुचि दिखायी है

-अमेरिका और जापान के पर्यटकों ने भी टूर पैकेज बुक कराया है

-चीन, कोरिया, थाईलैण्ड, श्रीलंका के टूरिस्ट् के कई ग्रुप शहर में आ चुके हैं और कई आने वाले हैं

-इनके पास भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली को नमन करने के साथ बनारस आ रहे परम पावन दलाई लामा का आशीर्वाद पाने का भी अच्छा मौका है

-विदेशी मेहमानों के साथ ही देश के कई राज्यों के लोग बनारस में नये साल के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे

-पिछले कुछ दिनों से गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान के लोगों के कई ग्रुप बनारस में हैं। सभी नये साल के आगमन के बाद ही यहां से प्रस्थान करेंगे।

-साउथ इंडिया के लोगों से बनारस की धर्मशालाएं फुल हैं। अगले कई दिनों की बुकिंग अभी है।


क्या-क्या करेंगे

-टूर ऑपरे‌र्ट्स की मानें तो नये साल के स्वागत के लिए कई विदेशी ग्रुप ने गंगा किनारे मौजूद होटल, लॉज, गेस्ट हाउस बुक कराया है।

-विदेशियों के लिए खास रेस्तरां में भी उस दिन सबकी चाहत के मुताबिक भोजन तैयार का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है

-नये साल का स्वागत गंगा में नौका विहार करते हुए सुबह ए बनारस के नजारे के साथ करना तय किया है

-बौद्ध धर्म को मानने वाले विदेशी टूरिस्ट्स नये साल का स्वागत भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली पर जाकर प्रार्थना करते हुए करेंगे

-देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले टूरिस्ट्स बाबा विश्वनाथ के साथ गंगा की सैर करते हुए नया साल मनाएंगे

-शहर के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर भी उस दिन टूरिस्ट्स की भारी भीड़ रहेगी।

-टूरिस्ट्स की बढ़ती संख्या से शहर के तमाम होटल में कमरे बुक हैं

-गंगा की सैर के लिए नावों की अच्छी बुकिंग हुई है

-शहर का सैर कराने के लिए गाडि़यों को भी टूरिस्ट्स ने बुक कराया है

 

बनारस में नया साल मनाने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी और देसी टूरिस्ट्सस आये हैं। इस शहर के प्रति सैलानियों का आकर्षण बढ़ता ही रहा है। यह टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद है।

- दिनेश यादव, टूर मैनेजर

 

टूरिस्ट्स का फ्लो शहर में बढ़ रहा है। हर खास मौके पर बनारस में उनकी मौजूदगी रहती है। नये साल का जश्न यहां मनाना हर किसी के लिए अच्छा अनुभव होगा।

- चंद्रकिशोर सिंह, टूर ऑपरेटर