PATNA : नए साल की जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो सावधानी बरतें क्योंकि आप पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी कीमत पर शराब का प्रचलन न हो इसकी मॉनिट¨रग राज्य पुलिस मुख्यालय कर रही है। संदिग्ध गतिविधियों वाले होटलों और क्लबों को चिन्हित कर लिया गया है।

होटलों और क्लबों के साथ पिकनिक स्पॉट पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती का आदेश दिया गया है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) आलोक राज ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि संदिग्ध गतिविधियों वाले होटलों और क्लबों को चिह्नित कर छापेमारी की जाए। साथ ही, सड़कों पर वाहनों और लोगों की सघन जांच हो।

जिलों में अतिरिक्त 'ब्रेथ एनलाइजर' मशीन उपलब्ध कराई गई है। पुलिस मुख्यालय ने शराब के वैसे धंधेबाजों की सूची बनाकर गतिविधियों पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है जो पिछले दिनों शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। बिहार के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।