-इसी पखवाड़े मिलेंगे 4076 प्रवक्ता व 834 एलटी गेस्ट टीचर्स

देहरादून, सरकार ने आगामी दिनों में सरकारी माध्यमिक स्कूलों को 4910 गेस्ट टीचर मिलने की उम्मीद है। इसमें प्रवक्ता के 4076 और एलटी के 834 पदों के लिए विभाग को कुल 67283 ऑनलाइन आवेदन पत्र मिले हैं। जिसमें प्रवक्ता के लिए 46513 और एलटी के लिए 20770 आवेदन शामिल हैं। बताया गया है कि जिलों की वरीयता के आधार पर मेरिट के मुताबिक जिलेवार विषयवार और संवर्गवार अभ्यर्थियों की सूचियां विभागीय वेबसाइट पर जारी की गई हैं।

3 व 4 को अभिलेखों का सत्यापन

सूची के आधार पर जिलों में सीईओ कार्यालयों में अभ्यर्थियों को इसी तीन और चार जनवरी को अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने गेस्ट टीचर को शीघ्र विद्यालयों में तैनाती देने के निर्देश दिए। इस बावत ट्यूजडे को शिक्षा मंत्री ने सचिवालय में विभाग की समीक्षा बैठक ली। बताया गया कि प्रवक्ता पदों के लिए 46513 और एलटी पदों के लिए 20770 ऑनलाइन आवेदन पत्र मिले। वर्तमान में प्रवक्ता संवर्ग में कुल 4506 पद रिक्त हैं। इनमें प्रति 4076 पदों पर गेस्ट फैकल्टी की तैनाती की कार्यवाही की गई है। बाकी पदों पर आवश्यकता के मुताबिक गेस्ट टीचर की तैनाती की कार्यवाही की जाएगी।

917 पदों पर लोक सेवा आयोग से चयन प्रक्रिया जारी

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के अनुसार प्रवक्ता के सीधी भर्ती के 917 रिक्त पदों पर राज्य लोक सेवा आयोग से चयन की कार्यवाही जारी है। जबकि पदोन्नति कोटे के 1949 पदों पर मौलिक पदोन्नति की कार्यवाही चल रही है। इसके अलावा एलटी के 3089 रिक्त पदों के सापेक्ष 834 पदों पर गेस्ट टीचर की तैनाती होनी है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग से 1214 पदों के प्रति चयन की कार्यवाही की गई है। वर्ष 2014 की विज्ञप्ति के सापेक्ष राज्य आंदोलनकारियों के लिए आरक्षित 296 पदों पर उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सामान्य अभ्यर्थियों के चयन के बाद नियुक्ति की गई हैं। बाकी खाली पदों पर तैनाती के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिया गया है।

::जिलेवार गेस्ट टीचरों की संख्या:::

जिले---प्रवक्ता---एलटी

चमोली--462--70

देहरादून--108--26

रुद्रप्रयाग--242--63

टिहरी--488--97

पौड़ी--567--125

उत्तरकाशी--168--50

हरिद्वार--48--57

पिथौरागढ़--589--91

चंपावत--240--36

बागेश्वर--287--45

नैनीताल--231--42

अल्मोड़ा--576--81

उधमसिंहनगर--70--51

-------------

कुल--4076--734

---------------