2014 में मिलेंगे ये उपहार

- धर्मशाला पुलिस चौकी से पालिटेक्निक तक रोड चौड़ीकरण

- हाल्सीगंज में पार्किंग का निर्माण

- विद्युत शवदाह गृह

- प्रदेश का दूसरा अपना बाजार

- वार्ड नं 52 मोहद्दीपुर में सीवर लाइन

- पार्कों का सौंदर्यीकरण

- सुभाषचंद्र बोस नगर में स्टेडियम

- जल निकासी के लिए 25 बड़े नाले

- 5 सम्पवेल, 9 पंपिग स्टेशन

- 42 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा

- गोरखनाथ पुल के पास वैकल्पिक रोड

- सूरजकुंड क्रासिंग पर अंडर पास

- नथमलपुर, चरगांवा, फतेहपुर व सालिकराम एरिया में ओवरहेड टैंक, पाइप लाइन विस्तार और राइजिंगमेन

- चौराहों पर लगी मूर्तियों की प्रत्येक शुक्रवार को धुलाई व माल्यार्पण।

- महापुरुषों, शहीदों की मूर्तियों पर लगेगी छतरी

- राजघाट पर बनेगा पंडित राम प्रसाद विस्मिल स्तूप।

- नगर निगम परिसर में बनेगा पांच मंजिला सदन भवन।

- नगर निगम में म्यूजिकल फाउन्टेन से सुसज्जित होगा पार्क, बनेगी पार्किंग।

- नौसढ़ चौराहे पर बनेगा भव्य प्रवेश द्वार, लगेगा फाउंटेन

- बेतियाहाता चौराहे स्थित पार्क होगा शहीद पार्क, नीचे होगी पार्किंग।

- हाइटेक होगी नगर निगम की लाइब्रेरी।

- निर्माण विभाग के स्टोर के दक्षिण बनेंगी दुकानें।

- राप्तीनगर व मोहद्दीपुर में बनेगा नगर निगम का जोन कार्यालय।

- ग्यारह मिनी नलकूप व चार बड़े नए बड़े नलकूपों की होगी स्थापना।

- कम क्षमता वाले तीन बड़े नलकूप होंगे रीबोर।

- 15 रोड्स का पोल शिफ्टिंग

- जीएमसी सीमा जीआईएस मैप

- जीडीए लगाएगा राप्तीनदी पुल पर जाली

- आरके पुरम् व अशोक विहार नई कॉलोनी

- मोहद्दीपुर चौराहे का चौड़ीकरण।

- धर्मशाला पुल के नीचे 5 पोल हटाना।

- कमिश्नर से परमिशन अवस्थापना निधि का 10 प्रतिशत खर्च पोल शिफ्टिंग पर खर्च।

सिटी में लगातार डेवलपमेंट कार्य हो रहे हैं। बीते साल भी कई योजनाएं लागू की गई, कुछ?पूरी हुई, कुछ?बाकी है। कोशिश है 2014 में इसे पूरा करके सिटी को जाम और जलजमाव से मुक्ति दिला दी जाएगी।

डॉ। सत्या पांडेय, मेयर

Abhay Pathak

अतिक्रमण हटाया जाए और हो सके तो छोटे-छोटे बाजार बना कर अतिक्रमण करने वालों को वहां जगह दे दी जाए।

Jai Sahni

अगर हमें अपने सिटी को मेट्रोज जैसा बनाना है तो सबसे पहले ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए, आवश्यकतानुसार सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए।

Ankur Sahani

सिटी को मेट्रो जैसा बनाने के लिए रोड्स की कंडीशन सुधारी जानी चाहिए और एनवॉयर्नमेंट सेफ रखने की कोशिश होनी चाहिए।

Saurabh Yadav

शहर में नई फैक्ट्रीज लगाई जाएं और इलेक्ट्रिसिटी बैकअप पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

report by : saurabh.upadhyay@inext.co.in