देवी का किया विशेष श्रृंगार

माता वैष्णों देवी गुफा और टपकेश्वर महादेव मंदिर में भारतीय परंपरा के अनुसार नव वर्ष मनाया गया। यहां माता का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में सुबह के समय विशेष पूजा अर्चना और आरती की गई। नव वर्ष पर मंदिर में लक्ष्मीनारायण, गणेश, रामदरबार, हनुमान, नवगृह और भैरव भगवान की विशेष पूजा की गई।

कालिका मंदिर में हुआ विशेष हवन

मोती बाजार स्थित भवन श्री कालिका मंदिर में सुबह विशेष हवन किया गया। नव वर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर में आयोजित रामचरितमानस का पाठ भी वेडनसडे को संपन्न हुआ। पंडित मनोहर, पंडित बिजेंद्र, पंडित योगेश, पंडित विनोद और पंडित गोपाल ने यह पाठ करवाया।

सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

सिटी के मंदिरों में नए साल पर भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। लोगों ने मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं से अपने परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की। आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि माता वैष्णों देवी मंदिर में भी सामान्य दिनों की तुलना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची। कालिका मंदिर में पूजा करने पहुंची किरण बिष्ट कहती हैं कि वे नए साल की सुबह अपने परिवार के साथ मंदिर जरूर आती हैं, ताकि पूरे साल घर में खुशहाली बनी रहे।