खुद को बनाया राष्ट्रपति
अमेरिका में ऊटा के पास स्थित रेगिस्तान में एक शख्स ने अपने लिए एक नया देश बनाया है। इस देश में जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। जैक लैंडसबर्ग नाम के इस शख्स ने अपने देश का नाम 'रिपब्लिक ऑफ जाकिस्तान' रखा है। ये शख्स खुद को वहां का राष्ट्रपति बताता है। चार एकड़ में बने इस देश को हालांकि कहीं पर भी मान्यता नहीं मिली है। इस सड़क से नजदीकी शहर 96 किमी. दूर जबकि सड़क 24 किमी. की दूरी पर है।

ऑनलाइन खरीदी थी यह जमीन

इस जमीन को जैक ने करीब 15 साल पहले ऑनलाइन खरीदा था। वह इसे एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में बनाना चाहता था। जैक ने जाकिस्तान की सुरक्षा के लिए रोबोट गार्ड की व्यवस्था भी की है। वहीं इस जाकिस्तान के लिए पासपोर्ट भी जारी किया है। जाकिस्तान की सीमा में प्रवेश के दौरान आपके पासपोर्ट में मोहर लगाने का भी प्रावधान है। जैक ने अपने इस देश का मोटो 'समथिंग फ्रॉम नथिंग' रखा है। हालांकि जैक खुद वहां नही रहते हैं लेकिन साल में एक-दो बार वहां जरूर आते हैं। उनके दोस्त भी अक्सर यहां घूमने आते हैं और उन्हें भी जैक का ये देश शानदार लगता है।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk