नई दिल्ली (पीटीआई)।  केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक के रूप में ऋषि कुमार शुक्ला ने चार्ज संभाला है। 58 वर्षीय ऋषि कुमार शुक्ला का सीबीआई के हेड ऑफिस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ऋषि शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। खास बात तो यह है कि ऐसे इन्होंने ऐसे समय में कार्यभार संभाला जब जांच एजेंसी सीबीआई कोलकाता पुलिस के साथ एक विवाद में फंसी है। इस विवाद ने केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच सियासी घमासान मचा रखा है।

ऋषि कुमार शुक्ला cbi के नए डायरेक्टर,पश्चिम बंगाल में मचे सियासी घमासान के बीच दिल्ली में संभाला चार्ज

पूर्ण निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

वहीं इस सबंध में सीबीआई के प्रवक्ता नितिन वाकणकर ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी और खुफिया विभाग के अनुभवी अधिकारी ऋषि शुक्ला ने सीबीआई के पूर्ण निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। ऐसे में नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को लेकर काफी उम्मीदे हैं। इससे जांच एजेंसी के कामकाज में स्थिरता आने की संभावना है। सीबीआई पहले ही पोंजी घोटाला मामलों में पश्चिम बंगाल सरकार की कार्रवाई को चैलेंज के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला कर चुकी है।

CBI व केंद्र सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना जारी, राष्ट्रपति शासन को लेकर कही ये बात

National News inextlive from India News Desk