कानपुर। हाल ही में असम विधानसभा के नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष कृपानाथ मल्लाह के लिए करीमगंज जिले में उनके विधानसभा क्षेत्र रातबारी में स्वागत समराेह कार्यक्रम रखा गया था। समर्थकों ने उनके भव्य स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की थीं। ऐसे में कृपानाथ मल्लाह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुशी-खुशी वहां पहुंचे थे। ऐसे में उन्हें समारोह में एक हाथी पर बैठाकर रैली निकाली जाने लगी। उनके समर्थक मस्ती में झूम रहे थे।



हाथी की पीठ से सीधे जमीन पर आ गिरे
इस दौरान अचानक से हाथी मतवाला हुआ और वह इधर-उधर भागने लगा। यह देखकर उनके समर्थक हाथी को रोकने की कोशिश कर रहे थे और कृपानाथ मल्लाह भी खुद को संभालते जा रहे थे लेकिन असफल रहे। कृपानाथ मल्लाह हाथी की पीठ से सीधे जमीन पर आ गिरे। ऐसे में वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत उठाया और उनसे चोट आदि के बारे में पूछा। बता दें कि बीते महीने कृपानाथ मल्लाह असम विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए थे।

जानें क्या हुआ जब बंदर बना यात्रियों से भरी बस का ड्राइवर, देखें वीडियो

3000 किलो के हाथी को डकार गया वन विभाग

National News inextlive from India News Desk