agra@inext.co.in
AGRA :
यदि नई दुल्हन के ससुराल पहुंचने पर आशा कार्यकत्री एक बैग लेकर उसके पास पहुंच जाए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह बैग स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी जाने वाली 'शुभ शगुन किट' (बैग) है।

रखनी होगी जानकारी
आशा कार्यकत्री की एक और जिम्मेदारी बढ़ गई है। वह है उसके क्षेत्र में होने वाली शादी की जानकारी रखना। उसके क्षेत्र में इसके यहां पर नई दुल्हन आएगी, उसके पास स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजा गया शुभ शगुन यानि बैग पहुंचाना होगा। जो कि परिवार नियोजन का संदेश बैग होगा।

परिवार नियोजन का उद्देश्य
परिवार नियोजन साधनों को अपनाने एवं नवविवाहिताओं को इसके प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह नई पहल शुरू की जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आगरा समेत प्रदेश के 57 उच्च प्रजनन दर वाले जिलों में इसे संचालित किया जा रहा है। यह किट बैग आशा को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नवविवाहिताओं को वितरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मिलेगा बधाई पत्र
दुल्हन को जो बैग आशा के द्वारा दिया जाएगा उसमें एक पत्र भी होगा। यह पत्र किसी आमजन का नहीं होगा, बल्कि परिवार कल्याण मंत्री का होगा। मंत्री द्वारा बधाई देने के साथ साथ उनके परिवार नियोजन में अपनी भूमिका निभाने का अनुरोध किया जाएगा।

बैग में होगा यह सामान
यह बैग जूट का होगा। इसमें विवाह पंजीकरण फार्म, एक पंपलेट, कंडोम किट, गर्भ निरोधक गोली, गर्भ जांच किट, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली, तौलिया, कंघी, बिंदी, नेल कटर, दो सेट रुमाल, शीशा, जानकारी कार्ड, आशा कार्यकत्री व एएनएम के संपर्क सूत्र आदि होगा।

इन जिलों में होगी व्यवस्था
सीडीओ रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दुल्हन के लिए नई पहल की शुरूआत हुई है। नई दुल्हन को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किट उपलब्ध कराई जानी है। यह पहल परिवार नियोजन के लिए बेहतर है। योजना के अंतर्गत आने वाले जिले आगरा, इलाहाबाद, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्वार्थनगर, बदायू, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, एटा, बांदा, गोंडा, कौशाम्बी, खीरी, बाराबंकी, संतकबीरनगर, सोनभद्र, फर्रुखाबाद, बरेली, मुरादाबाद, चित्रकूट, हमीरपुर, फिरोजाबाद, पीलीभीत, महोबा, अलीगढ़, जेपीनगर, रामपुर, बस्ती, औरेया, फतेहपुर, बुलंदशहर, ललितपुर, मैनपुरी, कुशीनगर, सहारनपुर, रायबरेली, चंदौली, कन्नौज, महराजगंज, बिजनौर, मुज्जफरनगर, हाथरस, आजमगढ़, देवरिया, जालौन, उन्नाव, मेरठ, इटावा, बागपत, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, मथुरा, गाजीपुर व बलिया हैं।