फीरोजाबाद। ससुराल में पहले दिन विवाहिता की संदिग्ध मौत से पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पर्दा उठा दिया है। नवविवाहिता की मौत के बाद बीमारी की कारण बता रहे ससुरालीजन अपनी ही बातों में फंस गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत चोट से हुई है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का कहना है ससुरालीजनों ने दहेज के लिए विवाहिता के सिर पर प्रहार किया। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया, अन्य आरोपी फरार हैं।

थाना फरिहा के गांव नवलपुर निवासी रामपाल के पुत्र उपेंद्र उर्फ सोनू की शादी 27 अप्रैल को मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र अंतर्गत मिर्रा निवासी रामवीर सिंह की पुत्री सुमन के साथ हुई थी। शादी के बाद दुल्हन घर पर आई, लेकिन जिस दिन कंगन खुला, उसी दिन ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी। विवाहिता के सिर में भारी वस्तु से प्रहार किया गया। इस मामले में ससुरालीजनों का कहना था नवविवाहिता की मौत बीमारी से हुई है। ऐसे में मौत का मामला उलझा हुआ था। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव ने बताया पोस्टमार्टम में महिला की मौत की पुष्टि सिर में भारी वस्तु से चोट पहुंचाने से हुई है, जबकि ससुरालीजनों ने उसकी मौत का कारण बीमारी से बताया था। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों को नामजद किया गया है। ससुर रामपाल को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।