PRAYAGRAJ: मैं सांसद अपने विधायकों के साथ मिलकर लखनऊ से दिल्ली तक ऐसी सिरीज बनाऊंगी जो केवल प्रयागराज के लिए विकास की बुलेट ट्रेन साबित होगी. यह बात इलाहाबाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को रामपुर करछना में डब्ल्यूएमएम प्लांट के लोकार्पण के अवसर पर कही. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएमएम तकनीक का आगाज प्रयागराज में हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की मदद से आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली नवनिर्मित सड़कें पहले की तरह टूटेंगी नहीं.

सुरक्षित हाथों में है देश

सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पेंशन की योजना केवल अपने लोगों के लिए शुरू की थी. जबकि मोदी और योगी सरकार की योजनाएं सभी के लिए हैं. चूल्हा, शौचालय, सौभाग्य तथा आयुष्मान योजना ने गरीबों के जीवन स्तर को सुधारा है. देश की जनता मोदीजी के हाथों में सुरक्षित है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक को गरीबी से उठाने के लिए कृत संकल्पित है. इससे पहले जीईसी, बीपीसीएल और आईटीआई में अधिकारियों एवं यूनियन संघ के साथ बैठक कर कर्मचारियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया और कंपनी की प्रगति एवं कार्यो की रिपोर्ट को देखा. सांसद ने कहा कि नैनी इंडस्ट्री को उठाने और विकास की प्रगति की ओर ले जाने के लिए हरसंभव मदद करूंगी. इसके बाद डब्ल्यूएमएम मशीन की पूजा-अर्चना कर बटन दबाकर शुभारंभ किया.