- कचहरी परिसर में तैनात रहा पुलिस बल

- देर शाम तक अतुल का इंतजार करते रहे पुलिसकर्मी

Meerut । कचहरी में अतुल प्रधान के सरेंडर की सूचना से दिन भर काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व सिपाही सादी वर्दी में कचहरी में अदालत के आसपास तैनात रहे। शाम पांच बजे तक अतुल प्रधान ने सरेंडर नहीं किया। इस कारण पुलिस वापस आ गई।

पुलिस का शिकंजा

एसएसपी मंजिल सैनी ने अतुल की गिरफ्तारी के लिए शिंकजा कस दिया है। अतुल प्रधान के खिलाफ 12 मुकदमों में गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। शुक्रवार को कोर्ट में अतुल प्रधान के आत्मसमर्पण की सूचना पर सीओ सिविल लाइन चक्रपाणि त्रिपाठी समेत कई थानों की फोर्स कचहरी में मुस्तैद रही। कई पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी तैनात रहे और दिनभर कचहरी परिसर में अतुल प्रधान का इंतजार करते रहे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर करेगा। लेकिन उसे कोर्ट में सरेंडर नहीं किया।

मान सिंह चौहान एसपी सिटी