संडे को स्टूडेंट्स के साथ ही कई स्कूल्स के टीचर्स और प्रिंसिपल्स भी यह जानने के लिए उत्सुक रहे कि यहां स्कूल 2 जुलाई से खुलेंगे या नहीं। संडे को स्कूल की छुट्टियों को लेकर पूछे जाने पर डीएम रवि कुमार एनजी ने बताया कि गोरखपुर का मौसम फिलहाल सही है इसलिए यहां मंडे से ही स्कूल्स ओपन होंगे। यह जानने पर कि मंडे को स्कूल जाना होगा स्टूडेंट्स के अलग-अलग रिएक्शन्स थे। जो और छुट्टियों का मजा लेना चाहता था वह स्कूल जाने को लेकर परेशान था। लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जो अपने दोस्तों से मिलने को लेकर एक्साइटेड थे।

स्कूल्स में पहले दिन ही होगी टीचर्स की शॉर्टेज

सिटी के सभी स्कूल्स मंडे से खुल जाएंगे। लेकिन पहले ही दिन गवर्नमेंट स्कूल्स में टीचर्स की कमी झेलनी पड़ेगी। 30 जून को प्राइमरी और जूनियर स्कूल्स में कुल मिलाकर 156 टीचर्स रिटायर हुए हैं, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इनकी जगह पर किसी और को एडजस्ट नहीं किया जा सका है। सबसे अधिक समस्या एकल स्कूलों में आ रही है। फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग आसपास के स्कूल्स से टीचर्स का सपोर्ट लेने की तैयारी में है।

एकल स्कूलों में सबसे अधिक प्रॉब्लम

जिन 156 टीचर्स का 30 जून को रिटायरमेंट हुआ है, उनमें 60 प्राइमरी स्कूल के और 96 जूनियर स्कूल के हैं। सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से लगभग 30 से 35 स्कूल एकल हैं। इनके साथ सबसे अधिक समस्या है, क्योंकि यहां अब पढ़ाने के लिए कोई भी नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग भी इस समय बेबस है। क्योंकि चुनाव आचार संहिता की वजह से इन स्कूल्स में किसी और को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

नियरेस्ट स्कूल टीचर्स से लेंगे काम

इस बारे में पूछे जाने पर बीएसए सतीश सिंह ने कहा कि प्रॉब्लम तो है, लेकिन पढ़ाई डिस्टर्ब न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। जिन एकल स्कूलों में टीचर नहीं होगा वहां उसके नियरेस्ट स्कूल से टीचर को भेजा जाएगा। इसके अलावा अन्य स्कूलों में टीचर्स की कमी को पूरा करने के लिए भी इसी तरह की प्लानिंग की गई है।