सुविधा नहीं फिर भी 500 पर पड़े भारी
दिल्ली में हुए नेशनल लेवल शूटिंग कॉम्प्टीशन में शानदार परफॉर्म करने के बाद सिटी के मुकीम सिद्दीकी ने देश के रिनाउंड शूटर का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया। रिनाउंड शूटर बनने के बाद मुकीम ने राजस्थान के जयपुर में आयोजित 8वीं महाराजा कर्णी सिंह शूटिंग चैैंपियनशिप में यूपी की ओर से पार्टिसिपेट किया। मुकीम ने मुरादाबाद और बागपत के खिलाड़ी के साथ मिलकर यूपी टीम को रीप्रजेंट किया। इस चैैंपियनशिप में 500 से अधिक शूटर ने पार्टिसिपेट किया। मुकीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में पार्टिसिपेट किया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। साथ ही एक ब्रांज मेडल भी अपने नाम किया। राजस्थान से लौट रहे मुकीम ने फोन पर बताया कि उनका सपना ओलंपिक में मेडल जीतना है। मुकीम ने बताया कि उनका नेक्स्ट टारगेट अप्रैल में होने वाली नेशनल लेवल के कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैैंपियनशिप है, जिसकी तैयारी लौटने के साथ स्टार्ट कर देंगे।