इंडिया में 16 जीबी वाले गूगल नेक्सस5 का प्राइस गूगल प्ले स्टोर पर Rs.28,999 और 32जीबी वाले गूगल नेक्सस5 का प्राइस है Rs.32,999.

16 जीबी और सिर्फ वाई-फाई वाले गूगल नेक्सस7 टैबलट का प्राइस गूगल प्ले स्टोर पर Rs. 20,999 है. 32 जीबी और केवल वाई-फाई वाले टैबलट का प्राइस Rs.23,999 है. 32जीबी के साथ 3जी/4जी एलटीई वाले टैबलट का प्राइस Rs.27,999 है.

गूगल नेक्सस5 स्मार्टफोन में फुल हाई डेफिनिशन रिजॉलूशन(1920x1080 पिक्सल्स) वाली 4.95 इंच की एलसीडी स्क्रीन है. गोरिला ग्लास3 की वजह से स्क्रीन काफी स्ट्रॉन्ग है. इसमें 2.2गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 800प्रोसेसर और 2जीबी रैम है. इसमें 16 जीबी और 32जीबी इंटरनल मेमोरी है.  इसमें मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं है. ये ऐंड्रॉइड 4.4 किटकैट पर काम करता है. ये ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल है. व्हाइट कलर का मॉडल डुअल टोन में अवेलेबल है, यानि इस मॉडल का फ्रंट पार्ट ब्लैक है और बैक पार्ट व्हाइट है.

गूगल नेक्सस5 में एलईडी फ्लैश, ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन, 1/3.2 इंच सेंसर और एफ/2.4 अपेर्चर के साथ 8मेगापिक्सल्स का रियर और 1.3मेगापिक्सल्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इसमें 2जी, 3जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ4.0, एनएफसी और माइक्रो-यूएसबी के ऑप्शंस मिल रहे हैं.  इसके अलावा इसमें 2,300एमएएच बैटरी है.

नए नेक्सस 7 को भी असुस ने बनाया है. इसमें पहले की तरह 7 इंच की स्क्रीन रखी गई है, लेकिन इसका रिजॉलूशन बहुत बढ़ा दिया गया है. नए नेक्सस7 में 323पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ 1920x1200 पिक्सल्स का फुल हाई डेफिनिशन रिजॉलूशन है. आईपैड मिनी में 163पीपीआई पिक्सल्स डेंसिटी के साथ 1024x768पिक्सल्स रिजॉलूशन का डिस्प्ले है. इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 क्वैड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है. इसमें एड्रिनो 320जीपीयू (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) है.

नए नेक्सस7 में पहले के नेक्सस से 1.8 गुना तेज प्रोसेसर और 4 गुना तेज जीपीयू है. नए नेक्सस7 में 5मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल्स फ्रंट फेसिंग कैमरा है. नया नेक्सस7 पहले से पतला और  हल्का है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive