दो किमी क्षेत्र को बैरियर लगाकर बंद रखा जाएगा हाईवे

आगरा. लोक सभा चुनाव में वोटिंग के लिए बुधवार से पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. मंगलवार से इनके वाहन मंडी समिति में आने लगेंगे. मतदान के बाद इनको वापस भी जाना है. इसके चलते तीन दिन तक मंडी समिति के सामने यातायात प्रभावित रहेगा. यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान बनाया है.

तीन दिन तक रोड रहेगा बंद

रामबाग से बजरंग पेट्रोल पंप तक दो किमी क्षेत्र में तीन दिन वाहन नहीं गुजरने दिए जाएंगे. मंगलवार को सुबह पांच बजे से गुरुवार को पोलिंग पार्टियों के वापस आने तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा.

इस तरह बनाया गया है रूट प्लान.....

ग्वालियर की ओर से लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद और एटा की जाने वाले वाहन रोहता नहर चौराहे से दाहिने मुड़कर एकता चौकी, तोरा चौकी होकर इनर ¨रग रोड यमुना एक्सप्रेस वे, लखनऊ एक्सप्रेस वे और एनएच 2 से गंतव्य को जाएंगे.

ग्वालियर से जयपुर, दिल्ली, मथुरा की ओर जाने वाले वाहन ककुआ से दक्षिणी बाइपास पर चढ़कर अपने गंतव्य को जाएंगे.

दिल्ली मथुरा से अलीगढ़, एटा, हाथरस कानपुर की ओर जाने वाले वाहन रामबाग पुल से पहले नीचे उतरकर बाएं साइड अलीगढ़ रोड पर जाएंगे. एटा, फीरोजाबाद, लखनऊ, कानपुर की ओर जाने वाले वाहन टेढ़ी बगिया सौ फुट रोड होते हुए बजरंग पेट्रोल पंप से हाईवे होकर गंतव्य को जाएंगे.

कानपुर, लखनऊ, एटा ,फीरोजाबाद की ओर से ग्वालियर, फतेहाबाद की तरफ जाने वाले वाहन कुबेरपुर से इनर ¨रग रोड पर चढ़कर रमाडा होटल, तोरा चौकी, एकता चौकी, रोहता चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.

बस व हल्के वाहन, जिन्हें आगरा शहर व मथुरा की ओर जाना है वे एनएच 2 बजरंग पेट्रोल पंप तिराहे से नुनिहाई होते हुए रामबाग चौराहे से एनएच 2 पर चढ़कर गंतव्य को जाएंगे.