- सिटी में इंटरनेट कॉल के जरिए बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

GORAKHPUR: शहर में पिछले दिनों महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले का सच अब एनआइए उजागर करेगी। हालांकि इसे लेकर पुलिस प्रशासन बेहद ही गंभीर है। इस प्रकरण पर एसएसपी अनंत देव ने आईजी से मामले की जांच कराने की गुहार लगाई थी। इस मामले में आईजी ने पत्र लिखा है। अब एनआइए पूरे प्रकरण की पड़ताल करेगी।

इंटरनेट कॉल के जरिए शहर के सिटी मॉल, रेलवे स्टेशन और हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। सूचना पर पुलिस प्रशासन भी सकते में आ चुका है। हालांकि एसएसपी ने मामले की जांच एटीएस को सौंपी है। लेकिन अभी भी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। लिहाजा इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने विशेष एजेंसी से जांच कराने की आईजी से मांग की है। आईजी हरि राम शर्मा ने पत्र लिखकर एनआइए से जांच कराने की मांग की है। पूरे मामले की जांच एनआइए द्वारा किया जाएगा। अब धमकी देने वाले बच कर नहीं निकल पाएंगे।