जांच एनआईए की टीम कर रही है
किसी भी तरह की इंफॉर्मेशन देने वाले का नाम गुप्त रखने की जानकारी भी एनआईए ने दी है। गौरतलब है कि 7 जुलाई को गया के महाबोधि मंदिर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है। अबतक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है मगर कोई खास नतीजे पर वह नहीं पहुंच पाई है। वीडियो फुटेज देखकर और लोगों से पूछताछ के बाद संदिग्ध के हुलिये के आधार पर स्केच बनाया गया है। पहले ही सटीक जानकारी देने वालों को दस लाख रुपए इनाम की घोषणा की जा चुकी है।

Serial blasts at Mahabodhi temple, 6 injured