NIA की team पहुंची सीठियो


NIA team reaches Sithio

NIA, patna, blast, terrorist, terrorism, IM, crime, RANCHI

Ranchi : मंडे को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठियो बस्ती में फिर से दबिश दी। पटना से आई एनआईए की टीम सीठियो बस्ती गई और पटना सीरियल बम Žलास्ट्स के फरार आरोपियों के परिजनों को पूछताछ के लिए कस्टडी में ले लिया। एनआईए की टीम डोरंडा के खुखरी गेस्ट हाऊस में उनसे पूछताछ करती रही। जांच एजेंसियों को मो नुमान और मो तौफीक के बारे में कुछ इनफॉर्मेशन मिली है। उसी इनफॉर्मेशन को कन्फर्म करने के लिए टीम रांची आई है। एनआईए को शक है कि दोनों अपने परिजनों के कॉन्टैक्ट में हैं
10 लाख के इनामी हैं दोनों
पटना Žलास्ट्स के बाद फरार चल रहे आरोपी मो नुमान व मो तौफीक पर एनआईए ने दस लाख रुपए का इनाम रखा है। उनका पता बतानेवाले की आइडेंटिटी सीक्रेट रखी जाएगी। गौरतलब है कि 27 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान Žलास्ट्स हुए थे, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे। एनआईए की टीम ने इस मामले में सीठियो निवासी मो इम्तियाज को अरेस्ट किया था.

 

10 लाख के इनामी हैं दोनों

पटना Žलास्ट्स के बाद फरार चल रहे आरोपी मो नुमान व मो तौफीक पर एनआईए ने दस लाख रुपए का इनाम रखा है। उनका पता बतानेवाले की आइडेंटिटी सीक्रेट रखी जाएगी। गौरतलब है कि 27 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान Žलास्ट्स हुए थे, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे। एनआईए की टीम ने इस मामले में सीठियो निवासी मो इम्तियाज को अरेस्ट किया था।

Crime News inextlive from Crime News Desk