-पीएसी के जवानों ने ताइक्वांडो व जूडो में दिखाई पूरी ताकत

PRAYAGRAJ: चतुर्थ वाहिनी पीएसी की जिमनास्टिक वुशू ताइक्वांडो एवं जूड़ो प्रतियोगिता में शनिवार को खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रयागराज की 42वीं वाहिनी ने जूडो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मेजबान चतुर्थ वाहिनी पीएसी दूसरे स्थान पर रही। चतुर्थ वाहिनी के मदद यादव व मनीष दीक्षित प्रथम स्थान पर रहे। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 34 वाहिनी पीएसी के जवान अभय कुमार ने पहला स्थान हासिल किया।

ताइक्वांडो में कई ने मारी बाजी

54 किग्रा में जितेंद्र कुमार 12 बीएन पीएसी प्रथम, 58 किग्रा में कमलेश कुमार 33 बीएन पीएसी द्वितीय व 12 बीएन पीएसी विनय पटेल द्वितीय रहे। जबकि 62 किग्रा में अरुण कुमार 12 बीएन पीएसी प्रथम, सौरभ सिंह 33 बीएन पीएसी द्वितीय, 67 किग्रा में अफरोज अहमद 12 बीएन पीएसी प्रथम और अशोक कुमार 34 बीएन पीएसी द्वितीय रहे। इसी तरह 72 किग्रा में मो। शीकील खां 36 बीएन पीएसी प्रथम, हर्ष गुप्ता 33 बीएन पीएसी द्वितीय व 76 किग्रा में आजम अली 33 बीएन पीएसी प्रथम, महेश सिंह 37 बीएन पीएसी द्वितीय और 80 से 84 किग्रा भार गर्व में अभय कुमार 36 बीएन पीएसी प्रथम, 33 बीएन पएसी के बीरभ्रद सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 84 किग्रा भार गर्व में आशीष ओझा 12 बीएन पीएसी प्रथम, कुलदीप कुमार 33 बीएन पीएसी द्वितीय स्थान पर रहे।

जूडो के विजेता खिलाड़ी

जूडो प्रतियोगिता में 60 किलो भार वर्ग में मनीष दीक्षित 4 एसबीएन पीएसी प्रथम, अभिषेक सोलंकी 48 बीएन पीएसी द्वितीय, 66 किलो में राज बहादुर यादव 34 बीएन पीएसी प्रथम, सतीश यादव 20 बीएन पीएसी द्वितीय, 73 किलो में ओम प्रकाश मौर्य 42 बीएन पीएसी प्रथम, वशिष्ठ यादव 34 बीएन पीएसी द्वितीय, 81 किलो में मदन यादव प्रथम, तहसीलदार यादव दूसरे स्थान पर रहे।