रोहित शर्मा को बनाया गया कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की जमीं पर टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत के बाद अब टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां वह टी-20 ट्राई सिरीज में हिस्सा लेगी। इस सिरीज के लिए एक बार फिर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि रेगुलर कैप्टन विराट कोहली और फॉर्मर कैप्टन एम एस धोनी समेत 6 खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। वहीं शिखर धवन को टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है। यह सिरीज 6 मार्च से 18 मार्च तक खेली जानी है।

6 बाहर, 6 को मौका

इस दौरे पर टीम इंडिया के मौजूदा 6 खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को इस दौरे से बाहर रखा गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में सबसे ज्यादा मैच हार्दिक पांड्या ने खेले। उन्होंने दौरे के सभी 12 मैच खेले, इसलिए उन्हें इस दौरे से आराम दिया गया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी इस दौरे से बाहर रखा गया है। ये दोनों भी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में इनके आराम की बात भी की जा रही थी। इस दौरे पर छह खिलाडिय़ों को फिर से मौका दिया गया है। इनमें केएल राहुल, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर,  मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत शामिल हैं।

अगली सीरीज के लिए पूरी तरह से बदल गई टीम इंडिया,वो 6 खिलाड़ी जिनकी हुई अदला-बदली

धोनी ने मांगा था आराम

इस मौके पर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा, 'निडास ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करने के दौरान हमने आगामी टूर्नामेंट्स की कार्यसारिणी और काम को ध्यान में रखा था। टीम ने इस बात का फैसला किया कि तेज गेंदबाजों को आराम दिया जाएगा, जिससे वह चोटों से बच सकें और अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें। प्रसाद ने कहा कि इस सिरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम में इसलिए शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उन्होंने सेलेक्शन कमेटी से उन्हें आराम देने की रिक्वेस्ट की थी। निडास ट्रॉफी के सभी मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

कोहली जब मैच नहीं खेलते हैं, तब खिलाड़ियों को देते हैं मसाज कभी पिलाते हैं पानी

टी-20 सीरीज खत्म होते ही कोहली होंगे टीम से बाहर, इन्हें बनाया जा सकता है कप्तान

रहाणे फिर रहे अनलकी

श्रीलंका दौरे के लिए 15 मेंबर्स की टीम में अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर से अनदेखा किया गया है। इसमें कई युवा खिलाडिय़ों को फिर से मौका दिया गया है, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के नाम पर विचार नहीं किया गया। साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सिरीज में वह विराट और शिखर धवन के बाद सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे थे। वहीं युवराज सिंह पर भी चर्चा नहीं की गई, जबकि विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कर्नाटक के मयंक अग्र्रवाल के नाम पर भी विराच नहीं हुआ। इस बारे में एमएसके प्रसाद ने कहा, 'हमने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के लिए पॉलिसी बना रखी है, जिसके तहत उन्हें पहले इंडिया ए के लिए खेलना होगा और उसके बाद उन्हें सीनियर टीम में मौका दिया जाएगा। इस वजह से मयंक को टीम में नहीं चुना गया।

अगली सीरीज के लिए पूरी तरह से बदल गई टीम इंडिया,वो 6 खिलाड़ी जिनकी हुई अदला-बदली

टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कैप्टन), शिखर धवन (वाइस कैप्टन), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, दीपिक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत।

गजब! एक साथ-एक ही टीम में खेलते हैं यह क्रिकेटर बाप-बेटे

वो बुजुर्ग क्रिकेटर जिसने पकड़ा सबसे बढ़िया कैच, ये हैं दुनिया के टॉप 10 बेस्ट फील्डर्स

निडास ट्रॉफी का शेड्यूल

तारीख    मैच

6 मार्च  इंडिया वर्सेज श्रीलंका

8 मार्च  इंडिया वर्सेज बांग्लादेश

10 मार्च  श्रीलंका वर्सेज बांग्लादेश

12 मार्च  इंडिया वर्सेज श्रीलंका

14 मार्च  इंडिया वर्सेज बांग्लादेश

16 मार्च  श्रीलंका वर्सेज बांग्लादेश

18 मार्च  फाइनल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk