युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका

श्रीलंका में 6 मार्च से शुरू हो रही तीन देशों की टी-20 ट्राइंगुलर सिरीज के लिए रविवार को इंडियन टीम कोलंबो पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। इसके बावजूद उसे टूर्नामेंट की फेवरिट टीम माना जा रहा है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने कुछ बड़े सितारों को आराम देने का फैसला किया है। ऐसे में इन युवा सितारों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। हालांकि टीम को नियमित कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कमी से पार पाना होगा।

श्रीलंका गए इन 2 नए खिलाड़ियों ने कर दिया अच्‍छा प्रदर्शन,तो दिग्‍गज हो जाएंगे बाहर

Nidahas Trophy : 20 साल पहले भारत के वो दो ओपनर बल्लेबाज, जिन्हें 45वें ओवर में आउट कर पाए थे श्रीलंकन गेंदबाज

पंत हो सकते हैं धोनी का विकल्प

चयनकर्ताओं ने छोटे प्रारूप की इस सीरीज के लिए बड़े नामों को आराम देकर युवा चेहरों को परखने का फैसला किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जिन्होंने सिर्फ दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 20 साल के पंत ने टी-20 में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी बनाने का कीर्तिमान बनाया था। उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 32 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी। वह क्रिस गेल से सिर्फ दो गेंद पीछे रह गए जिन्होंने 2013 के आईपीएल में 30 गेंदों पर सेंचुरी बना दिया था।

श्रीलंका गए इन 2 नए खिलाड़ियों ने कर दिया अच्‍छा प्रदर्शन,तो दिग्‍गज हो जाएंगे बाहर

ट्रांइगुलर सीरीज : जब रोहित शर्मा बने कप्तान टीम इंडिया का हुआ ये हाल

जयदेव उनादकट को भी खुद को साबित करना होगा

इसी तरह 26 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, जिन्होंने छह टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सात विकेट लिए हैं, भी इस टीम का हिस्सा होंगे। उनादकट को हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी इंटरनेशनल क्रिकेट का अधिक अनुभव मिलेगा, जबकि डॉमेस्टिक क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर विजय शंकर भी छाप छोडऩे की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि ट्राइंगुलर सिरीज का पहला मैच मंगलवार को मेजबान श्रीलंका और इंडिया के बीच खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk