सुंदर को किया गया सचेत
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदाहास ट्रॉफी के पांचवें मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं। भारत ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश को 177 रन का लक्ष्य दिया। अब बारी थी बांग्लादेशी बल्लेबाजों की। भारत ने शुरुआती तीन बल्लेबाजों को सस्ते में समेट दिया। युवा भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने तमीम इकबाल (27), लिटन दास (7) और सौम्य सरकार (1) को अपना शिकार बनाया। उस वक्त ऐसा लगा मानो बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ टीम के सबसे भरोसेमंद और इन फॉर्म बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर जम गए और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की।

नहीं समझ पाए थे बांग्लादेशी बल्लेबाज
वाशिंगटन सुंदर के लिए रहीम को गेंदबाजी करना आसान नहीं था। क्योंकि उस वक्त यह बांग्लादेशी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहा था। ऐसे में जरूरत थी रहीम के खिलाफ एक रणनीति बनाने की। अमूमन विकेट के पीछे यह काम महेंद्र सिंह धोनी करते हैं। मगर उनकी गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक ने इस जिम्मेदारी को निभाया। सुंदर जब रहीम को गेंदबाजी करने आए तो कार्तिक ने तमिल भाषा में कुछ कहा, जिसे अन्य कोई खिलाड़ी नहीं समझ पाया। स्टंप माइक में कार्तिक की इस बात को रिकॉर्ड किया गया और जब तमिल से हिंदी में ट्रांसलेट किया गया तो सभी के मुंह से हंसी छूट गई। दरअसल कार्तिक का कहना था कि, ठीक से बोलिंग करो वरना कोबरा काट लेगा! कार्तिक का इशारा रहीम की तरफ था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताकर मैदान पर नागिन डांस किया था।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk