- शीर्षत कपिल अशोक 17 जून को और जय सिंह 17 जुलाई को आएंगे निगम

- बारिश के आने की खबर के साथ ही मेडिकल लीव पर गए निगम कमिश्नर शीर्षत कपिल अशोक

- डिप्टी कमिश्नर के ऊपर सारा बागडोर, सफाई को लेकर अब तक कोई खास काम नहीं हो पाया

- वार्ड काउंसलर की ओर से लगातार शिकायत होती रही, मगर देखने वाला कोई नहीं

PATNA : पटनाइट्स के लिए एक अच्छी खबर है कि मानसून आने वाला है। एक बुरी खबर भी है कि निगम के वर्तमान कमिश्नर शीर्षत कपिल अशोक छुट्टी पर चले गए हैं। इनकी छुट्टी की अवधि क्ब् जून बतायी जा रही है। निगम के सोर्सेज की मानें तो यह अवधि बढ़ सकती है। क्योंकि उन्होंने मेडिकल छुट्टी ली है। इसलिए हो सकता है कि यह अवधि बढ़ जाए। निगम के अंदरखाने की खबर है कि निगम कमिश्नर जय सिंह के जाते ही शीर्षत कपिल अशोक उसी दिन से छुट्टी पर जाने की तैयारी में जुट गए थे। क्योंकि इन्हें भी अनुमान है कि इस मानसून में अगर वो निगम में रहते हैं तो एक साथ कई परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस बार जिस तरह से सफाई की गई है उस हिसाब से परेशानी अभी और भी बढ़ने वाली है। और फिर से वो सारा इलाका जलजमाव की चपेट में आएगा जिसकी वजह से साल भर से निगम को तैयारी करने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सरकारी तंत्र और सिविल सोसायटी कहती रही है। इसके बाद भी नाला उड़ाही में उस लेवल का काम नहीं हो पाया है जिससे राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, मीठापुर एरिया को जलजमाव से मुक्त करवाया जा सके।

आएंगे तब तक डूब चुका होगा पटना

जानकारी हो कि मसूरी में ट्रेनिंग करने गए जय सिंह की छुट्टी की अवधि क्7 जुलाई तक पूरी होगी। इस दौरान पटना बारिश की वजह से पूरी तरह से डूब चुका होगा। क्योंकि तब तक मानसून अपने शबाब पर होगा और जय सिंह यह हवाला देकर बच जाएंगे कि उन्होंने शीर्षत कपिल अशोक के ऊपर जवाबदेही देकर गए थे। इस पूरे प्रकरण के दौरान एक बार फिर से पटनाइट्स को ही परेशानी झेलनी पड़ेगी। क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी बारिश होगी तो नाला का पानी सड़क पर आएगा और शहर का सीवरेज सिस्टम की पोल खुल जाएगी।