गुलड़क जोनाथन की सरकार के एक मंत्री तनीमू तुराकी ने कहा है कि हुकूमत बोको हराम से रिहाई के संबंध में बातचीत को तैयार है.

पश्चिमी शिक्षा के विरोधी इस संगठन ने कहा है कि वो अपने कुछ साथियों के बदले इनमें से कुछ लड़कियों को छोड़ने को तैयार है.

इन स्कूली छात्रों को चार हफ़्ते पहले इस्लामी चरमपंथी संगठन बोको हराम ने अग़वा कर लिया था और बाद में उनका एक वीडियो भी रिलीज़ किया गया.

बोको हराम के नेता अबुबकर शेखाउ ने सोमवार को दिए गए एक बयान में कहा है कि अग़वा की गई लड़कियों का धर्मांतरण करवा कर उन्हें मुसलमान नहीं बनवाया गया है.

हाल में जारी वीडियो में कुछ लड़कियां हिजाब पहने दिखी थीं और वो क़ुरान की आयतें दुहरा रही थीं.

लड़कियों के अभिवावकों ने कहा कि अग़वा छात्राएं ईसाई धर्म की मानने वाली हैं. हालांकि उनमें से कुछ मुसलमान भी हैं.

तनीमू तुराकी ने कहा है कि अगर शेखाउ बातचीत को लेकर गंभीर हैं तो वो अपना प्रतिनिधि भेजें.

अमरीका और यूरोपीय संघ ने नाइजेरिया की सरकार की मदद के लिए अपनी टीम वहां भेज रखी हैं

International News inextlive from World News Desk