-फेसबुक पर महिला मित्र बन करता था ठगी, इंडियन ऑयल कंपनी के एक कर्मचारी को चूना लगाया

-पीडि़त ने हल्द्वानी में दर्ज कराया मुकदमा, बरेली पुलिस के सहयोग दबोचा

BAREILLY :

फेसबुक व सोशल मीडिया पर विदेशी महिला मित्र बनकर ब्लैकमेल करने व रुपये ऐंठने का काम नाइजीरियन गैंग कर रहा है, लेकिन इस काम में स्थानीय लोग भी उनके साथ संलिप्त हैं। मंडे को नाइजीरियन गैंग के साथ मिलकर ठगी करने वाले ऐसे ही एक व्यक्ति को उत्तराखंड पुलिस ने हिरासत में लिया है।

कई जगह हुई एफआईआर

उत्तराखंड पुलिस कोतवाली पहुंची और बताया कि मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले इंडियन ऑयल कम्पनी में कार्यरत एक युवक को नाइजीरियन गैंग ने ठगी का शिकार बना लिया। युवक ने खाते से नाइजीरियन मित्र के खाते में 6 लाख रुपये डाल दिए। बाद में उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। वर्तमान में उत्तराखंड के हल्द्वानी में तैनात ठगी के शिकार युवक ने मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और जांच में पाया कि नोएडा से उक्त नाइजीरियन युवक ने अलग-अलग जिलों में रहने वाले युवकों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया है, जिसमें गोरखपुर, दिल्ली व फरीदपुर के तीन खातों में रुपया डाला गया है। फरीदपुर के उक्त खाते की जानकारी की गयी तो पता चला कि यह खाता कस्बे के मोहल्ला भूरे खां गौंटिया निवासी गुलाम साबिर का है। उत्तराखंड पुलिस उसे तलाश करते हुए यहां पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार कर लिया। उत्तराखंड पुलिस ने फोटो से उसकी पहचान की। उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। युवक के पकड़े जाने से ठगी करने वाले गैंग में शामिल और लोगों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।