-मंडे शाम 5 बजे तक सभी प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत BAREILLY: निकाय चुनाव के लिए बरेली में मंडे शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया। ट्यूजडे को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और वेडनसडे को सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के चलते सभी पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। अब प्रत्याशी अंदरूनी गणित लगाकर वोटर को अपने पक्ष में करने की जुगत लगाने में जुटे हुए हैं। पुलिस-प्रशासन ने वोटिंग और काउंटिंग की पूरी तैयारी कर ली है। मंडे को प्रेक्षक ने पुलिस लाइंस में मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की। पोलिंग बूथ पर धूम्रपान पर रोक रहेगी। वोटिंग समाप्ति के 48 घंटे पहले निकाय का निवासी न होने पर निकाय और जिले का निवासी न होने पर जिला छोड़ना होगा। मजिस्ट्रेट की गाड़ी में रहेगी रिजर्व टीम पुलिस लाइंस में ब्रीफिंग के दौरान प्रेक्षक संजय आर भूस रेड्डी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह पहले ही पोलिंग सेंटर्स पर जाकर रेकी कर लें। ताकि लोगों को भी पता चल जाए कि टीमें काम कर रही हैं। इसके अलावा वहां कोई प्रॉब्लम है तो उसे भी समय रहते दूर कर लिया जाए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि रिजर्व पोलिंग पार्टियां अधिकतर इलेक्शन में बैठी रह जाती हैं लेकिन इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी में एक पीठासीन अधिकारी, एक पुलिसकर्मी, एक ईवीएम, एक बैलेट बॉक्स व अन्य चुनाव से जुड़ी सामग्री रहे। ताकि किसी सेंटर पर प्रॉब्लम आए तो इनका तुरंत इस्तेमाल किया जा सके। सभी मजिस्ट्रेट अपने रूट चार्ट के तहत विजिट पर रहें। चैलेंज और टेंडर वोटिंग भी होगी चुनाव के दौरान अक्सर लोग गलत वोट पड़ने की शिकायत करते हैं। इसको लेकर कई बार लॉ एंड ऑर्डर की प्रॉब्लम हो जाती है। इससे निपटने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चैलेंज और टेंडर वोटिंग की व्यवस्था की है। पीठासीन अधिकारियों की किट में 20-20 बैलेट पेपर दिए गए हैं। मंडे को कलेक्ट्रेट में सभी पीठासीन अधिकारियों को किट वितरित की गई। नगर निगम एक नजर में 80-वार्ड 158-पोलिंग सेंटर 586-पोलिंग बूथ 65-अतिसंवेदनशील बूथ 196-संवेदनशील बूथ 5 हजार जवान संभालेंगे चुनावी कमान सीपीएमएफ के साथ पीएसी भी लगाई गई 29 नवंबर को होने वाले चुनाव में फोर्स के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लॉ एंड ऑर्डर के लिए सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। चुनाव में आरएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, पीएसी, पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के करीब 5 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। मंडे को नगर निगम और नवाबगंज एरिया में इसका ट्रायल किया गया। चुनाव के चलते बरेली कॉलेज में 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक छुट्टी कर दी गई है। 5 बूथ से अधिक पर लगेगी पीएसी सभी पोलिंग सेंटर्स पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 5 से अधिक पोलिंग बूथ पर पीएसी की तैनाती की जाएगी। एक कंपनी आरएफ की नगर निगम एरिया में एसपी सिटी के अंडर में रहेगी। एक कंपनी सीआरपीएफ नवाबगंज में रहेगी। आईटीबीपी की एक प्लॉटून आंवला और एक प्लाटून बहेड़ी और एक प्लाटून नगर निगम एरिया में रहेगी। फीगर स्पीक 4070-पुलिसकर्मी 3023-होमगार्ड 200-पीआरडी 5-कंपनी 2 प्लाटून पीएसी