मुंबई (ब्यूरो)। बॉलीवुड में हर शुक्रवार कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिसमें अक्सर एक ही फिल्म सुपरहिट हो पाती है। बाकी फिल्मों में से कुछ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाती हैं। अपनी फिल्मों का ऐसा हश्र देखकर फिल्म निर्माता भी सहम जाते हैं। पर अब फिल्म निर्माता भी यह देखने लगे हैं कि अपनी फिल्म को किस समय रिलीज करें, ताकि उन्हें मुनाफा अच्छा हो सके। ऐसे ही एक फिल्ममेकर हैं निखिल आडवाणी। 
पूरी हो चुकी फिल्म बाजार की शूटिंग 
निखिल ने सैफ अली खान को लेकर फिल्म बनाई है जिसका नाम है 'बाजार'। फिल्म तो पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज की तारीख निखिल तय नहीं कर पा रहे हैं। इस बारे में मेलबर्न में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आइआइएफएम) में निखिल ने कहा जब उन्हें फिल्म के रिलीज की सही तारीख मिल जाएगी, वह उसे रिलीज कर देंगे। 
बड़ी फिल्म से ना टकराने का इंतजार 
निखिल ने कहा, 'दरअसल उन्हें इस बात की सीख यशराज फिल्म्स से मिली, जब उन्होंने अच्छी तारीख के इंतजार में अपनी फिल्म हिचकी की रिलीज में देरी कर दी थी।' निखिल ने कहा कि मैं जानता हूं कि 'बाजार' हमेशा दूसरे नंबर की फिल्म साबित होगी, इसलिए इसकी रिलीज के लिए सही तारीख देख रहे हैं, ताकि यह किसी बड़ी फिल्म से न टकराये। वैसे निखिल ने यह भी बताया कि 'शेफ' और 'कालाकांडी' के बाद यह सैफ की ऐसी फिल्म है, जिसमें उनकी एक्टिंग देखने लायक होगी। 'ओंकारा' के बाद यह सैफ की बेस्ट परफॉर्मेस वाली फिल्म हो सकती है।

मुंबई (ब्यूरो)। बॉलीवुड में हर शुक्रवार कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिसमें अक्सर एक ही फिल्म सुपरहिट हो पाती है। बाकी फिल्मों में से कुछ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाती हैं। अपनी फिल्मों का ऐसा हश्र देखकर फिल्म निर्माता भी सहम जाते हैं। पर अब फिल्म निर्माता भी यह देखने लगे हैं कि अपनी फिल्म को किस समय रिलीज करें, ताकि उन्हें मुनाफा अच्छा हो सके। ऐसे ही एक फिल्ममेकर हैं निखिल आडवाणी। 

पूरी हो चुकी फिल्म बाजार की शूटिंग 

निखिल ने सैफ अली खान को लेकर फिल्म बनाई है जिसका नाम है 'बाजार'। फिल्म तो पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज की तारीख निखिल तय नहीं कर पा रहे हैं। इस बारे में मेलबर्न में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आइआइएफएम) में निखिल ने कहा जब उन्हें फिल्म के रिलीज की सही तारीख मिल जाएगी, वह उसे रिलीज कर देंगे। 

बड़ी फिल्म से ना टकराने का इंतजार 

निखिल ने कहा, 'दरअसल उन्हें इस बात की सीख यशराज फिल्म्स से मिली, जब उन्होंने अच्छी तारीख के इंतजार में अपनी फिल्म हिचकी की रिलीज में देरी कर दी थी।' निखिल ने कहा कि मैं जानता हूं कि 'बाजार' हमेशा दूसरे नंबर की फिल्म साबित होगी, इसलिए इसकी रिलीज के लिए सही तारीख देख रहे हैं, ताकि यह किसी बड़ी फिल्म से न टकराये। वैसे निखिल ने यह भी बताया कि 'शेफ' और 'कालाकांडी' के बाद यह सैफ की ऐसी फिल्म है, जिसमें उनकी एक्टिंग देखने लायक होगी। 'ओंकारा' के बाद यह सैफ की बेस्ट परफॉर्मेस वाली फिल्म हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: गोविंदा के एक गाने पर तीन करोड़ रुपये का खर्च


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk