वो जितनी खूबसूरत है, उससे भी खूबसूरत उसके अल्फाज हैं और यही अल्फाज जब कलम से होकर कागज पर उतरते हैं, तो लव एट द रेट ऑफ फेसबुक जैसे फिक्शन नॉवेल रचे जाते हैं और छपते ही हाथों-हाथ बेस्ट सेलर बन जाते हैं. बात हो रही है ब्रिजफोर्ड स्कूल की एक्स स्टूडेंट निकिता सिंह की, जो अपने डेब्यू नॉवेल लव एट द रेट ऑफ फेसबुक से अपनी राइटिंग स्किल का लोहा मनवा रही हैं. पब्लिश होने के साथ ही लव एट द रेट ऑफ फेसबुक की 1200 कॉपी बिक चुकी है. यह बेस्टसेलिंग अक्लेम्ड है. इस नॉवेल के सीक्वल एक्सीडेंटली इन लव के रिलीज के दिन ही 1900 कॉपीज का ऑर्डर मिल चुका है. इसे ग्रेपवाइन पब्लिशर्स ने पब्लिश किया है.

nikita singh छोटी उम्र,बड़ी कामयाबी‘प्यार’ बिकता है...
दो नॉवेल लिखकर इंग्लिश लिटरेचर की दुनिया में अपनी लेखनी की खूबसूरती का अहसास करा चुकी 19 साल की निकिता का तीसरा नॉवेल सेल्फ डिस्ट्रक्ट इन थ्री मिनट्स पेंग्विन से पब्लिश होकर आने वाला है. पटना से बिलांग करने वाली निकिता फिलहाल इंदौर से बी फार्मा कर रही हैं. वह बताती हैं कि लेखन की शुरुआत लव पर बेस्ड नॉवेल से करने की वजह है कि यूथ लव व फिक्शन पढऩा चाहते हैं और लव स्टोरीज का मार्केट बहुत अच्छा है.

प्यार होना जरूरी नहीं...

निकिता ने बताया कि उनके तीनों नॉवेल्स रोमांस के बैकग्राउंड पर लिखे गए हैं और ये सब उन्होंने अपने इमेजिनेशन से लिखा है. उन्होंने बताया कि प्यार के बारे में लिखने के लिए प्यार होना जरूरी नहीं है. किताबें पढक़र और इमेजिन करके भी प्यार की फीलिंग्स बयां की जा सकती हैं. अपने नॉवेल लव एट द रेट ऑफ फेसबुक में निकिता लिखती भी हैं कि अगर कोई समझता है कि यह उनकी जिंदगी की कहानी है, तो वो गलत है, क्योंकि राइटर इंडिपेंडेंट थिंकिंग रखती है.

अभी तक तो नहीं हुआ है...

निकिता ने फोन पर बताया कि उन्हें अभी तक प्यार नहीं हुआ है, पर अगर प्यार हुआ तो उसकी गहराई उनकी लेखनी में भी आएगी और उनका आने वाला नॉवेल भी हिट होगा. उन्होंने बताया कि उनके राइटिंग स्किल से उनकी इंग्लिश टीचर कपिला मैम बहुत प्रभावित थीं और उन्हें अच्छा लिखने के लिए एनकरेज भी करती थीं. अमित सर भी जिंदगी में अच्छा करने के लिए एनकरेज करते थे.

English शुरू से अच्छी थी...
ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना की 12वीं के 2006-08 बैच की स्टूडेंट रह चुकी निकिता की प्रिंसिपल रहीं सीमा चितलांगिया ने बताया कि निकिता की इंग्लिश शुरू से ही अच्छी थी. वो अपनी बातें इतनी खूबसूरती से लिखती थी कि हमेशा अंग्रेजी में टॉप थ्री या फोर्थ पोजीशन में रहती थी. उसकी इंग्लिश और एकेडमिक नॉलेज के कारण स्कूल के सभी टीचर्स उसकी तारीफ करते थे.

Language attract करती है मुझे...

निकिता ने बताया- साइंस की स्टूडेंट होने के बावजूद लैंग्वेज, खासकर इंग्लिश लैंग्वेज मुझे अट्रैक्ट करती थी और स्कूल के दिनों से ही मैं नॉवेल लिखने के बारे में सोचने लगी. मैंने मम्मी को इस बारे में बताया तो उन्होंने भी मुझे एनकरेज किया और फिर मैंने अपना पहला नॉवेल लिखा, जिसे केदार पब्लिकेशन ने पब्लिश किया. निकिता की राइटिंग कैपेबिलिटीज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ एक साल में ही उसके तीन नॉवेल्स पब्लिश होकर आ रहे हैं.

Teachers भी हैं confident
"निकिता डिबेट में बहुत अच्छी थी. उसका लैंग्वेज पार्ट बहुत अच्छा था. वह स्कूल की डिबेट और स्पीच कॉन्टेस्ट में भी बहुत अच्छा परफॉर्म करती थी. उसने यहां एडमिशन लेकर बहुत इंप्रूव किया. वो बेहद मेहनती लडक़ी है और कोई भी काम कंसन्ट्रेशन के साथ करती है. ऐसे ही बच्चे आगे निकलते हैं. मैं समझती हूं कि वह आगे चलकर बहुत अच्छी नॉवेलिस्ट बनेगी"- सीमा चितलांगिया, प्रिंसिपल ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना

Story telling भी एक art है...
निकिता बताती हैं कि स्टोरी टेलिंग भी एक कला है और इसके लिए भी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है. नॉवेल लिखने के लिए मैंने खूब किताबें पढ़ीं, तब जाकर नॉवेल लिखा है.

                                                            Novels at a glance

Love@facebook

रिलीज्ड - मई 2011
कैटेगरी - टीन फिक्शन
कहानी - सेडार बुक्स द्वारा पब्लिश्ड लव एट द रेट ऑफ फेसबुक एक 19 साल की लडक़ी वत्सला राठौड़ के वीजे रॉनित ओबेराय से प्रेम की कहानी है. इसका मूल बिंदु यह है कि लडक़ी जिंदगीभर अपने सपनों के युवराज का इंतजार करती रहती है.

Accidentally in love
रिलीज्ड - सितंबर 2011
कैटेगरी - रोमांस फिक्शन
कहानी - ग्रेपवाइन इंडिया पब्लिशर्स द्वारा पब्लिश्ड यह नॉवेल एक ऐसी लडक़ी की कहानी है, जो मॉडल बनने के लिए मुंबई में स्ट्रगल कर रही है. उस लडक़ी के दिल पर एक फोटोग्राफर का राज है. उससे वह प्यार करने लगी. पर, प्यार और सेक्स कब तक एक-दूसरे से दूर रह सकते हैं, यह इस नॉवेल का क्लाइमैक्स है.

Self destruct in 3 minutes
टू बी रिलीज्ड - 2012
कैटेगरी - कैंपस फिक्शन
कहानी - पेंग्विन द्वारा पब्लिश किए जा रहे इस नॉवेल में तीन मिनट में एक लडक़ी यह डिसाइड करती है कि वो किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेगी. लडक़े की डेट क्वालिटी वह कैसे जज करती है, इसे बताया गया है.

Report: Dayanand Roy