-20 से 26 जनवरी तक औली में आयोजित होगी चैंपियनशिप

-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग को मिली मेजबानी

DEHRADUN : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग उत्तरकाशी को और एक जिम्मेदारी मिली है। इस बार एनआईएम औली की बर्फीली ढलानों पर नेशनल आइस स्कीईग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड ने एनआईएम को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

दो वर्गो में आयोजित होगी प्रतियोगिता

एनआईएम के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल के मुताबिक ख्0-ख्म् फरवरी तक औली में यह चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। दरअसल, अब तक विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड औली में इस चैंपियनशिप का आयेाजन करता रहा है। कर्नल अजय कोठियाल के अनुसार जूनियर व सीनियर दोनों वर्गो में प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें सलालम, ज्वॉइंट सलालम, क्रॉस कंट्री, स्नो बोर्ड, नॉर्डिग प्रतियोगिताएं पहले से होती आई है, लेकिन इस बार नेशनल चैंपियनशिप में फ‌र्स्ट टाइम सुपर जी दौड़ को भी इनक्लूड किया गया है।