- हरदोई, बागपत, मऊ, कन्नौज, औरैया, अमेठी, शाहजहांपुर, मथुरा, जौनपुर के डीएम बदले

- केस्को एवं लघु उद्योग निगम के एमडी आशुतोष निरंजन बने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी

LUCKNOW: राज्य सरकार ने बुधवार को नौ जिलों के डीएम समेत 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। जिन जिलों के डीएम का तबादला किया गया उनमें हरदोई, बागपत, मऊ, कन्नौज, औरैया, अमेठी, शाहजहांपुर, मथुरा, जौनपुर शामिल हैं। मथुरा के डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। जौनपुर के डीएम सव‌र्ज्ञ राम मिश्र को मथुरा भेजा गया है। कन्नौज के डीएम जगदीश प्रसाद को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है। अपर खाद्य आयुक्त रवींद्र कुमार प्रथम को कन्नौज का डीएम बनाया गया है। औरैया के डीएम जयप्रकाश सगर को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया है जबकि राजधानी के संभागीय खाद्य निरीक्षक श्रीकांत मिश्रा अब औरैया के नये डीएम होंगे। अमेठी के डीएम योगेश कुमार को अपर आयुक्त मनरेगा बनाने के बाद कानपुर में अपर श्रमायुक्त शकुंतला गौतम को अमेठी का डीएम बनाया गया है। हरदोई की डीएम शुभ्रा सक्सेना को ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी पुलकित खरे को हरदोई का डीएम बनाया गया है। मऊ के डीएम ऋषिरेंद्र कुमार को बागपत का डीएम बनाया गया है। परिवहन विभाग के विशेष सचिव प्रकाश बिंदु को मऊ का डीएम बनाया गया है।

हटाए गये कुंभ मेला अधिकारी

मनोज सिंह से निदेशक समाज कल्याण का कामकाज वापस ले लिया गया है। वे प्रमुख सचिव समाज कल्याण के पद पर बने रहेंगे। इलाहाबाद में कुंभ मेला अधिकारी विवेक को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है। केस्को एवं उप्र लघु उद्योग निगम के एमडी आशुतोष निरंजन को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बनाया गया है। ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव सौम्या अग्रवाल को एमडी केस्को एवं उप्र लघु उद्योग निगम बनाया गया है। विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ तथा निदेशक अल्पसंख्यक नरेंद्र प्रसाद पांडे को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है। अजय चौहान को निबंधक सहकारी समितियां के पद से अवमुक्त कर सचिव सहकारिता विभाग बनाया गया है। उन्हें एमडी पीसीएफ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। शाहजहांपुर के डीएम नरेंद्र कुमार सिंह को अपर निबंधक सहकारी समितियां का पद सौंपा गया है। वित्त एवं संस्थागत विभाग के विशेष सचिव अमृत त्रिपाठी को शाहजहांपुर का डीएम बनाया गया है। पंकज कुमार से एमडी उप्र मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का कामकाज वापस लेकर उन्हें मिशन निदेशक एनएचएम एवं अधिशासी निदेशक सिफ्सा तथा परियोजना निदेशक यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी तथा विशेष सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के पद पर यथावत रखा गया है।

हटे पंचायती राज निदेशक

स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक एवं निदेशक पंचायती राज विजय किरन आनंद को कुंभ मेला अधिकारी के पद पर भेजा गया है। श्रम विभाग में विशेष सचिव पद पर भेजे जा रहे आकाश दीप को स्वच्छ भारत मिशन का मिशन निदेशक एवं निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक राजेश कुमार को वाराणसी विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। अलकनंदा दयाल से अधिशासी निदेशक उद्योग बंधु का काम वापस ले लिया गया है। वे सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, प्रबंध निदेशक पिकप और मुख्य कार्यपालक अधिकारी लीडा के पद पर बनी रहेंगी। महिला कल्याण विभाग में सचिव संतोष कुमार यादव को अधिशासी निदेशक उद्योग बंधु के साथ सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास का पद सौंपा गया है। बागपत के डीएम भवानी सिंह खगारौत उप्र राज्य परिवहन निगम का अपर प्रबंध निदेशक बनाया गया है। रायबरेली के सीडीओ देवेंद्र कुमार पांडे को निदेशक सूडा बनाया गया है। जेल महकमे में अपर महानिरीक्षक (प्रशासन) डॉ। अख्तर रियाज को झांसी मंडल का अपर आयुक्त (न्यायिक) बनाया गया है। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव नवीन कुमार जीएस को विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा एमडी उप्र मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन बनाया गया है। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में विशेष सचिव विद्या सागर प्रसाद को फैजाबाद मंडल का अपर आयुक्त (न्यायिक) तथा अजीत कुमार को विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण बनाया गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी पवन कुमार को विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन के पद पर भेजा गया है।