ताइपे (एएएफपी)। ताइवान की राजधानी ताइपे में स्थित एक नौ मंजिले अस्पताल में सोमवार को आग लग गई। इस हादसे में 9 लोग मारे गए जबकि 15 घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया आग सातवेँ मंजिल पर लगी, जहां तीन स्टाफ समेत 36 लोग मौजूद थे। नई ताइपे अग्निशमन विभाग के प्रमुख हुआंग ते-चिंग ने कहा कि आग कैसे लगी, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज से देखा गया कि आग लगने के बाद कर्मचारी अस्पताल के कॉरिडोर से मरीजों को अपने कंधो और व्हीलचेयर पर लेकर भाग रहे थे।

सभी लोग निकाले गए थे सुरक्षित
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में घायल हुए 15 लोगों में से 11 की हालत गंभीर है। अस्पताल में आग लगने की सूचना के बाद 76 राहत और बचाव वाहन और 276 दमकलकर्मियों को वहां तुरंत तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के सातवें मंजिल पर मौजूद सभी 36 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन बाद में 16 लोगों ने दिल में दर्द होने की शिकायत की, जिसमें से डॉक्टरों ने सात लोगों को बचा लिया और 9 लोगों की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हो गई।

ताइवान में राष्ट्रपति कार्यालय पर चीन का झंडा फहराने की कोशिश करने वाले को 7 साल की सजा

ताइवान में क्यों नाकाम हुई थी जापानी बुलेट ट्रेन?

 

International News inextlive from World News Desk