-अब उतरने में भी पैसेंजर्स को नहीं होगी दिक्कत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद जंक्शन पर अभी स्टेशन कैंपस से प्लेटफार्म तक जाने के लिए ही एस्केलेटर लगे हुए हैं. एफओबी से नीचे उतरने के लिए अभी तक एक भी एस्केलेटर अवेलेबल नहीं है. लेकिन अब जल्द ही इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा. जंक्शन पर उतरने के लिए नौ एस्केलेटर लगने जा रहे हैं, इसकी तैयारी शुरू हो गई है.

चल रहा है प्रॉसेस

इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन को स्काई वॉक से जोड़ दिया गया है. प्लेटफार्म एक और दो को स्काई वॉक से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं प्लेटफार्म नंबर 7-8 और 9-10 पर लिफ्ट भी लग गई है. सिविल लाइंस साइड तीन और सिटी साइड दो एस्केलेटर वर्किंग में हैं. जंक्शन के एफओबी से उतरने के लिए एक भी एस्केलेटर नहीं है. जल्द ही जंक्शन पर चढ़ने व उतरने के लिए नौ एस्केलेटर लगने जा रहे हैं.

-एफओबी-1 स्मिथ रोड सिविल लाइंस साइड में उतरने के लिए एक एस्केलेटर.

-एफओबी-2 पर सिविल लाइंस साइड उतरने के लिए.

-पावर केबिन के पास बाहर की ओर उतरने के लिए एक, चढ़ने के लिए एक.

-एफओबी-03 आरएमएस के पास सिटी साइड में उतरने के लिए एक एस्केलेटर.

-एफओबी-05 प्लेटफार्म सं. 04/05 पर दो (एक चढ़ने एवं एक उतरने)

-प्लेटफार्म सं 06 पर दो (एक चढ़ने एवं एक उतरने के लिए)