क्कन्ञ्जहृन्: ट्रेन से चीन में बने सामानों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। कस्टम विभाग की पटना टीम ने गुवहाटी से लखनऊ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेकवान से दो दिनों में 90 लाख रुपये मूल्य के विदेशी जूतों की दो खेप बरामद की है। लेकिन इस मामले में एक भी तस्कर कस्टम अधिकारियों के हत्थे नहीं चढ़ा।

कस्टम विभाग की टीम ने की छापेमारी

कस्टम विभाग के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि विगत तीन व पांच अक्टूबर को हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही कस्टम की टीम ने अवध-असम एक्सप्रेस के ब्रेकवान की तलाशी ली। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रेकवान में तस्करी के जूते बुक किए गए हैं जिसे लखनऊ भेजा जा रहा है। तीन अक्टूबर की तलाशी में कस्टम टीम को ब्रेकवान से विदेशी जूतों के 19 बैग बरामद हुए। बरामद जूतों की कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। जबकि पांच अक्टूबर को भी इसी ट्रेन के ब्रेकवान से कस्टम टीम ने विदेशी जूतों से भरे 15 बैग बरामद किए। इसकी कीमत भी 45 लाख रुपये आंकी गई है।