सुबह से चल रही कार्रवाई

मालूम हो कि ईडी ने शनिवार को लखनऊ स्थित दो शोरूम में छापा मारकर 1.3 करोड़ के हीरे के जेवरात सीज भी किए थे। वहीं लखनऊ के अलावा इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर व झांसी में टीमों ने गीतांजलि ज्वैलर्स के 10 से अधिक फ्रेंचाइजी शोरूम में छापेमारी की थी। लखनऊ के हजरतगंज, गोमती नगर, आशियाना व भूतनाथ स्थित चार शोरूमों में छापेमारी हुई थी। इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने रविवार को फिर गोमतीनगर स्थित फन रिपब्लिक मॉल के एक नामचीन शोरूम में स्थित नक्षत्र के काउंटर को खंगाला। इसमें देर शाम तक 1.40 करोड़ से ज्यादा के हीरे के जेवरात बरामद किए जा चुके थे। खबर लिखे जाने तक जेवरातों की कीमत का आंकलन किया जा रहा था। वहीं नोएडा में लॉजिक्स के शोरूम पर छापा मारकर 70 लाख से ज्यादा के जेवरात बरामद किए गये है।

शोरूम बंद करके भागे

वहीं नोएडा के जीआईपी मॉल में पहुंची ईडी की टीम को गीतांजलि ज्वैलर्स का शोरूम बंद मिला। ईडी ने इसे सील करने की कवायद शुरू कर दी और कागजी कार्रवाई की जा रही है। शोरूम के मालिक द्वारा जेवरात साथ लेकर भागने की आशंका को देखते हुए उसकी तेजी से तलाश हो रही है। वहीं झांसी में भी गीतांजलि ज्वैलर्स के नक्षत्र के शोरूम में छापा मारकर पचास लाख से ज्यादा के जेवरात ईडी ने अपने कब्जे में लिए हैं। ईडी के सूत्रों की माने तो सोमवार को भी यूपी में आरोपितों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।

PNB Scam : CBS, SWIFT और LOU आपस में होते लिंक तो नहीं हो पाता 11500 करोड़ रुपये का फ्रॉड

National News inextlive from India News Desk