पहनावा है जिम्मेदार

एक ओर देश में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और बलात्कार की घटनाओं को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र महिला आयोग की सदस्या आशा मिर्जे ने महिलाओं के साथ लगातार हो रहे यौनशोषण के लिए उन्हें ही दोषी बता दिया है. आशा ने महिलाओं के पहनावे ही जिम्मेदार ठहराया दिया. आशा मिर्जे महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता भी हैं. मिर्जे ने नागपुर में हुई पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि महिलाओं का रहन-सहन और पहनावा बलात्कार की घटनाओं को बढ़ावा देता है.

सुनसान जगह जाने की जरुरत ही क्या थी

दिल्ली के चर्चित निर्भया गैंग रेप मामले में भी मिर्जे ने पीड़ित युवती को ही दोषी ठहराया. आशा ने निर्भया कांड के लिए निर्भया को ही दोषी ठहराते हुए कहा कि इतनी रात में वो अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने गई क्यों थी? यही नहीं मिर्जे ने मुंबई के शक्ति मिल्स में महिला फोटो पत्रकार के साथ हुए गैंगरेप पर भी कमेंट करते हुए कहा कि पीड़ित महिला को इतनी सुनसान जगह जाने की क्या आवश्यकता थी.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk