नई दिल्ली (पीटीआई)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को केंद्रीय बजट 2019 पेश कर रही हैं। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार मार्च 2020 तक लिए गए होम लोन पर दिए गए ब्याज पर 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त कर कटौती का प्रस्ताव कर रही है। मोदी सरकार के पहले बजट को अपने दूसरे कार्यकाल में पेश करते हुए, सीतारमण ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए लिए गए ऋण पर दिए गए ब्याज पर 1.5 लाख रुपये की आयकर कटौती भी प्रदान करेगी। आइए जानते हैं कि इस बजट में आयकर से जुड़े बदलावों के बाद इंकम टैक्स पर किस तरह का असर पड़ेगा।

* 2 से 5 करोड़ रुपये व 5 करोड़ रुपये से अधिक की कर योग्य आय वाले व्यक्तियों पर सरचार्ज में बढ़ोतरी।

* बैंक खाते से 1 करोड़ रुपए की निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस।

* इलेक्ट्रानिक मोड में टैक्स रिटर्न के फेसलेस असेसमेंट की शुरुआत इसी वर्ष से।

* पैन कार्ड व आधार को इंटरचेंजिएबल बना दिया गया है, जिनके पास पैन कार्ड नहीं है अब वह भी रिटर्न फाइल कर सकेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk