JAMSHEDPUR: शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) को जल्द ही 30 असिस्टेंट प्रोफेसर मिल जाएंगे. एनआइटी जमशेदपुर की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की स्वीकृति के बाद शुरू की गई नियुक्ति प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन छह जून से लेकर छह जुलाई तक चलेगी. 12 जुलाई को आवेदन के प्रिंटआउट के साथ संबंधित प्रपत्र जमा करने की अंतिम तारीख है.

कुल 30 में दस असिस्टेंट प्रोफेसरों को संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा जबकि 20 की नियमित नियुक्ति होगी. संविधा आधारित असिस्टेंट प्रोफेसर पर नियुक्ति 7000 ग्रेड पे पर होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों की निर्धारित योग्यता में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) के बाद कम से कम एक साल तक शिक्षण का अनुभव जरूरी है. वहीं नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता पीएचडी के बाद कम से कम तीन साल शिक्षण का अनुभव या कुल छह साल तक शिक्षण अनुभव को जरूरी किया गया है. किसी अच्छे संस्थान या इंडस्ट्री में रिसर्च का अनुभव भी होना चाहिए.