बच्चों की नई जिंदगी के लिए आर्शीवाद मांगा
मुंबई (पीटीआई)।
मुकेश अंबानी व नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई की तारीख पक्की हो गई है। हाल ही में नीता अंबानी बेटे की सगाई का कार्ड सबसे पहले  मुंबई के प्रसिद्ध सिद्घिविनायक मंदिर लेकर गईं। यहां उन्होंने बच्चों की नई जिंदगी के लिए आर्शीवाद मांगा। इस दौरान उनके साथ छोटे बेटे अनंत अंबानी भी मौजूद थे। दोपहर के समय मंदिर पहुंचे नीता और अनंत करीब  40-45 मिनट तक वहां रुके थे।

तारीख हुई पक्की,बेटे की सगाई का कार्ड लेकर सिद्धिविनायक पहुंचीं नीता अंबानी,देखें तस्वीरें

आकाश श्लोका की सगाई की 30 जून काे
वहीं परिवारिक सू़त्रों की मानें तो नीता अंबानी पारपंरिक रिवाजों के मुताबिक सर्वप्रथम निमंत्रण गणेश जी को भेंट करने गई हैं। दुनिया के सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बड़े हीरा कारोबारी कहे जाने वाले रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की सगाई  30 जून को होगी। खास बात तो यह है कि  यह पूरा कार्यक्रम  दक्षिण मुंबई में अंबानीस अल्टामाउंट रोड निवास पर स्थित एंटीला में होगा।

तारीख हुई पक्की,बेटे की सगाई का कार्ड लेकर सिद्धिविनायक पहुंचीं नीता अंबानी,देखें तस्वीरें

आकांश और श्लोका की शादी दिसंबर में
वहीं कहा जा रहा है कि इनकी शादी दिसंबर में होगी। बता दें कि बीते मार्च में  आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी हुई। इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। हालांकि दोनों परिवारों में किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की थी। अब तक आई खबरों के मुताबिक आकाश और श्लोका करोबारी परिवार से होने से बचपन से अच्छे दोस्त हैं। 27 साल के आकाश जुड़वां बहन ईशा के अलावा भाई अनंत अंबानी से बड़े हैं।

तारीख हुई पक्की,बेटे की सगाई का कार्ड लेकर सिद्धिविनायक पहुंचीं नीता अंबानी,देखें तस्वीरें

ये है अंबानी खानदान की होने वाली बहू
वहीं श्लोका ने धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढाई के बाद अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपॉलिजी की पढ़ाई की। लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ से मास्टर्स किया।श्लोका 2014 में रोसी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर बनीं। वह एनजीओ की मदद करने वाली कनेक्टफॉर नामक संस्था में को-फाउंडर भी हैं। श्लोका बिजनेस वर्ल्ड के अलावा सोशल सर्विस में भी एक्टिव रहती हैं।

तारीख हुई पक्की,बेटे की सगाई का कार्ड लेकर सिद्धिविनायक पहुंचीं नीता अंबानी,देखें तस्वीरें

नशे में चूर दुबई में बैठे भारतीय ने केरल सीएम को दी जान से मारने की धमकी, चली गई नौकरी

आज संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हैरान बेटी शर्मिष्ठा ने किए ये ट्वीट

National News inextlive from India News Desk