इंडिया में भी होगा फुटबॉल का शोर

मुकेश अंबानी के अधिपत्य वाली कंपनी रिलायंस इंडिया लिमिटेड, आईएमजी, स्टार इंडिया और फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर इंडिया सुपर लीग नाम से एक फुटबॉल लीग लांच की है. इस लीग के साथ ही भारत पर भी फुटबॉल का फीवर चढ़ सकता है. वर्तमान में भारत की इंटरनेशनल रैंकिंग 153 है लेकिन इस लीग के शुरू होने से भारत में फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी निखर कर बाहर आ सकते हैं.

सच होगा फुटबॉल वर्ल्डकप का सपना

इस लीग के आयोजक यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस लीग के शुरू होने से भारत में फुटबॉल को वह रुतबा हासिल हो सकता है जो आज क्रिकेट को हासिल है. आईएसएल की फाउंडिंग चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस लीग की वेबसाइट लांच की. इसके मौके पर उन्होंने कहा कि इस लीग से भारत में फुटबॉल के खेल को एक नया डायमेंशन मिलेगा.  इसके लिए उन्होंने एक कहानी सुनाई जिसमें वह उत्तराखंड गईं थीं जहां बच्चों से मिलने पर उन्हें पता चला कि वे फुटबॉल खेलना चाहते हैं.

कौन-कौन था मौजूद

इस लीग की वेबसाइट लांच के अवसर पर सचिन तेंदुलकर, रनबीर कपूर, जॉन अब्राहम आदि शामिल थे. इस मौके पर स्टार इंडिया के सीईओ ने कहा कि यह एक फुटबॉलिंग नेशन का जन्म है. इस लीग में अभिषेक बच्चन ने चैन्नई टीम खरीदी है. इसके साथ ही नीता अंबानी ने कहा कि वह आईएसएल के जरिए फुटबॉल क्रांति लाना चाहते हैं.

Hindi News from Football News Desk

inextlive from News Desk