मुरादाबाद में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि चुनाव के बाद किसी भी हालत में सपा और बसपा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा." उन्होंने कहा, "प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो मुरादाबाद के पीतल उद्योग को और विकसित कर यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे."

गडकरी ने कहा कि प्रदेश की हालत एकदम खस्ता है. बिजली न मिलने से गन्ने के किसान बदहाल हैं. उन्होंने कहा, "बसपा की सरकार ने पांच साल लूटने में बिता दिए और किसानों के लिए कुछ नहीं किया." गडकरी ने कहा कि बसपा सरकार ने पहले तो प्रदेश को पांच साल तक लूटा और जब चुनाव नजदीक आया तो खुद को पाक-साफ बताने के लिए 22 मंत्रियों को निकाल दिया. उन्होंने कहा, "सपा के शासनकाल में गुंडाराज कायम था और उससे तंग आकर जनता ने मायावती को चुना था लेकिन सर्वजन हिताय का नारा देने वाली बसपा की सरकार में अपराधों पर लगाम नहीं लग सकी."

Agency

National News inextlive from India News Desk