ALLAHABAD: जिले में तेजी से बढ़े अपराधों के ग्राफ की गाज आखिरकार एसएसपी आकाश कुलहरि पर गिर गई। दो दिन पहले भाजपा पार्षद की हत्या के बाद गुरुवार को अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव की हत्या की वारदात के बाद शुक्रवार को एसएसपी आकाश कुलहरि का तबादला करते हुए उन्हें मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से संबंद्ध कर दिया गया। जबकि इलाहाबाद एसएसपी के पद पर नितिन तिवारी को तैनात किया गया है। नितिन तिवारी अभी तक पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के पद पर तैनात है। नए एसएसपी शनिवार को कार्यभार संभालने के लिए शहर पहुंचेगे।

कायस्थ महासभा ने बधाया ढांढस

कायस्थ महासभा इलाहाबाद की तरफ से अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान कायस्थ महासभा इलाहाबाद का एक प्रतिनिधि मंडल निशीथ वर्मा की अध्यक्षता में एसएसपी से मिला। इसके पूर्व प्रतिनिधि मंडल ने दिवंगत अधिवक्ता के परिवार से मिलकर उन्हें ढंाढस बधाया। प्रतिनिधि मंडल में डॉ। सुशील सिन्हा, अजय श्रीवास्तव, योगेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, शौर्यदीप सचिन शामिल रहे। इसके बाद कार्यसमिति की मीटिंग में यह भी निश्चय किया गया कि परिवार को हर तरह की सहायता के साथ यदि एक सप्ताह में वास्तविक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो लगातार विशेष प्रदर्शन जिसमें काली पट्टी बांधकर कार्य करना और फिर धरना दिया जाएगा। कार्य समिति ने यूपी शासन से यह भी मांग की मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी के साथ विशेष आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाए।