जेडीयू और बीजेपी गठबंधन की गवर्नमेंट में बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे बीजेपी के सुशील मोदी ने 16 जून को बिहार की राजनीति का काला दिन बताते हुए जेडीयू के डिसीजन को बिहार की जनता से विश्वासघात की संज्ञा दी.

जेडीयू ने रिश्ते तोड़ने के बाद मीडिया के सामने आए मोदी ने नीतीश कुमार और शरद यादव की नीयत पर सवाल उठाए. सुशील मोदी ने कहा कि पहले जेडीयू नेताओं ने इसे बीजेपी का अंदरूनी मामला बताया था. अब चार दिन में ऐसा क्या हो गया जो जेडीयू को बीजेपी में खोट नजर आने लगा.  

मोदी ने बताया कि चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार से कहा गया था कि पीएम कैंडीडेट को लेकर कोई भी डिसीजन जेडीयू और एनडीए के बाकी सहयोगियों को विश्वास में लेकर किया जाएगा. ऐसे में रिश्ता तोडऩे की वजह समझ से बाहर है. बिहार की जनता सब देख और समझ रही है, लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी.

National News inextlive from India News Desk