नैतिक आधार पर स्तीफा
लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ जाने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश ने आज शनिवार को बिहार के गर्वनर दयानदेव यशवंतराव पाटिल को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. उन्होंने विधानसभा भंग करने की सिफारिश नहीं की है. नीतीश ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने बिहार में जनता दल यूनाईटेड की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से स्तीफा दिया है.

40 में से 2
लोकसभाा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद जेडीयू को बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से मात्र दो ही सीटें मिल पाई. वहीं जेडीयू को पिछले लोकसभा चुनाव में 22सीटें मिली थी. बिहार विधानसभा की बात करें तो इसमें 243 सीटों पर जेडीयू की स्पीकर समेत 118, बीजेपी की 91, आरजेडी की 22, कांग्रेस की 4, एक-एक लोजपा-सीपीआई की और 6 निर्दलियों की सीटें हैं.

National News inextlive from India News Desk