अनुराग कश्यप की फिल्म हो और कोई अड़चन ना आए. ये तो इम्पॉसिबल है. अपनी वाइफ कल्की के साथ उनकी लेटेस्ट फिल्म, दैट गर्ल इन यलो बूट्स जिसकी झलक सब कोई लगभग हर बड़े फिल्म फेस्टिवल के जरिए देख चुका है, पर भी एक अड़चन लग गई है. खबरों के मुताबिक यह फिल्म दुबई और कई मिडिल-ईस्ट नेशन में आने वाले समय में रिलीज नहीं होगी. पिछले साल दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई थी और इस साल भी एडल्ट कंटेंट होने की वजह से उसे वहां पर रिलीज होने की परमिशन नहीं मिली है.


Conservative


अनुराग ने इस बात को कंफर्म करते हुए कहा, ‘हां, पिछले साल फिल्म के सब्जेक्ट मैटर की वजह से दुबई फिल्म फेस्टिवल में हमें इस फिल्म की स्क्रीनिंग की परमिशन नहीं मिली थी. मुझे लगता है कि कुछ कंट्रीज की सोच आर्ट एंड सिनेमा के मामले में काफी कंजर्वेटिव होती है.’ फिल्म एक यंग लडक़ी जिसका नाम रथ है, की कहानी है. यह लडक़ी एक नए शहर में अपने पापा की खोज के लिए आती है लेकिन जल्द ही उस पर लोग उल्टे-सीधे सवाल खड़े करने लगते हैं. फिल्म के कंटेंट पर ढेरों सवाल उठाए जा रहे हैं और फिल्म मेकर्स भी इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं. अनुराग के मुताबिक, ‘यह फिल्म मेच्योर ऑडियंस के लिए है. मुझे नहीं पता कि मिडिल-ईस्ट में इस कैटेगरी में कौन-कौन आता है लेकिन मेरा मानना है कि यह काफी इंस्पिरेशनल मूवी है.’ वैसे फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दे दिया है और इंडिया में बिना किसी दिक्कत के फिल्म रिलीज भी हो रही है. हालांकि प्रोड्यूसर्स ने अभी भी हार नहीं मानी है. अनुराग का कहना है, ‘हमने स्क्रीनिंग के लिए दुबई के डिस्ट्रिब्यूटर्स को फिल्म भेज दी है. उम्मीद है कि चीजें ठीक सेटल हो जाएं.’ फिल्म इस फ्राइडे हर जगह रिलीज हो रही है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk