धड़ल्ले से पॉलीथिन बैग्स का यूज कर रहे हैं

बैन हो चुके polythene bags
झारखंड गवर्नमेंट की ओर से बीती दो सितंबर को पूरे स्टेट में 40 माइक्रोन से थिन पॉलीथिन बैग्स के यूज को स्ट्रिक्टली बैन कर दिया गया है, लेकिन यहां की सबसे डेवलप्ड सिटी के नाम से जानी जानी वाली जमशेदपुर में लोग नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से पॉलीथिन बैग्स का यूज कर रहे हैं। थोक दुकानों से लेकर फुटकर शॉप्स, सब्जी मंडी आदि जगहों पर शॉपकीपर्स इसे सेल कर रहे हैं और कस्टमर्स भी इसमें सामान लेना प्रिफर कर रहे हैं।

अब तक एक बार भी नहीं हुआ inspection
हालांकि स्टेट में 40 माइक्रोन से थिन पॉलीथिन के यूज को बैन किये 20 दिन गुजर चुके हैं पर अब तक एक बार भी इसे लेकर मार्केट या किसी इंडिविजुअल शॉप का इंस्पेक्शन नहीं किया गया है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर आरएन चौधरी ने बताया कि सिटी में अब तक एक बार भी इंस्पेक्शन नहीं किया गया है। हम लोगों को मैन्यूफैक्चरर्स और थोक सेलर्स को टारगेट करना है। रिटेलर्स और आम पब्लिक पर इंस्पेक्शन करना तो वैसे भी संभव नहीं। वहीं जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर आरएन द्विवेदी ने भी बताया कि जेएनएसी की ओर से अभी तक एक बार भी मार्केट का इंस्पेक्शन नहीं हुआ है।

कैसे हो inspection
अब इसको पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और जेएनएसी की मजबूरी कहें या लापरवाही, इनके पास अभी तक कोई ऐसा इक्विपमेंट नहीं है जिससे पॉलीथिन बैग की थिकनेस का मेजरमेंट किया जा सके। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर ने बताया कि अभी हमारे पास कोई इक्विपमेंट नहीं है, जिससे हम कोई ड्राइव चला कर वॉयलेशन करने वालों की धरपकड़ कर सकें। फिलहाल हमने रांची से कुछ इक्विमेंट भेजे जाने की मांग की है। इसके लिए लेटर भी फॉर्वर्ड किया गया है। जब
तक कोई इक्विमेंट नहीं आता तब तक इंस्पेक्शन करना इंपासिबल है। वहीं जेएनएसी स्पेशल ऑफीसर भी इसी तरह के एक्सक्यूज दे रहे हैं।

 

Report by jamshedpur@inext.co.in